India Vs Belgium; Sultan Azlan Shah Cup Hockey Final 2025 Update | आजलान शाह कप फाइनल में भारत हारा: बेल्जियम ने 1-0 से हराया; पहली बार कप जीता; भारतीय टीम तीन पेनल्टी कॉर्नर नहीं भुना सकी

  • Hindi News
  • Sports
  • India Vs Belgium; Sultan Azlan Shah Cup Hockey Final 2025 Update

14 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
भारतीय टीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। - Dainik Bhaskar

भारतीय टीम को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।

मलेशिया में रविवार को खेले गए सुल्तान आजलान शाह कप के फाइनल में भारत को बेल्जियम ने 1-0 से हरा दिया। मैच का एकमात्र गोल थिबो स्टॉकब्रूक्स ने 34वें मिनट में किया। भारत को तीन पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन टीम उन्हें कन्वर्ट नहीं कर सकी और सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा।

पहले हाफ में भारत की मजबूत डिफेंसिंग भारत और बेल्जियम के बीच फाइनल मुकाबला तेज रफ्तार और कड़ा रहा। शुरुआत से ही बेल्जियम ने ज्यादा बॉल पजेशन हासिल किया और दोनों फ्लैंक्स से लगातार हमले किए। इसके बावजूद भारतीय गोलकीपर ने कई मौकों पर शानदार बचाव किए।

बेल्जियम को शुरुआती मिनटों में दो पेनल्टी कॉर्नर मिले, लेकिन भारतीय डिफेंस ने दोनों मौकों को नाकाम किया। हाफ टाइम तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी और स्कोर 0-0 रहा।

हाफ टाइम तक दोनों टीम की ओर से कोई गोल नहीं हुआ था।

हाफ टाइम तक दोनों टीम की ओर से कोई गोल नहीं हुआ था।

दूसरे हाफ में बेल्जियम का दबदबा दूसरे हाफ में बेल्जियम ने बेहतर लय पकड़ी और भारतीय सर्कल में दबाव बढ़ाना शुरू किया। भारत ने कुछ अच्छे मूव बनाए, लेकिन तीसरे क्वार्टर में भी बेल्जियम की डिफेंस लाइन को पार नहीं कर सके।

इसी दौरान 34वें मिनट में स्टॉकब्रूक्स ने गोल दागकर बेल्जियम को बढ़त दिला दी। आखिरी क्वार्टर में भारत ने बराबरी के लिए कई प्रयास किए, लेकिन बेल्जियम का डिफेंस बेहद मजबूत बना रहा और भारतीय हमले नाकाम होते रहे।

टूर्नामेंट में भारत की दूसरी हार यह इस टूर्नामेंट में भारत की दूसरी हार थी। लीग स्टेज में भी बेल्जियम ने भारत को 3-2 से हराया था। वहीं, 29 नवंबर को भारत ने कनाडा को 14-3 से हराते हुए फाइनल में जगह बनाई थी।

इस टूर्नामेंट के दौरान जुगराज सिंह, अमित रोहिदास और संजय ने पेनल्टी कॉर्नर में अच्छा प्रदर्शन किया था, लेकिन फाइनल में बेल्जियम की ठोस डिफेंस को चकमा नहीं दे सके।

___________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

कोहली बोले-सिर्फ वनडे खेलूंगा, टेस्ट में वापसी के कयास थे:वर्ल्ड कप खेलेने पर बैटिंग कोच बोले- अच्छा खेल रहे फिर यह सवाल क्यों

रांची में खेले गए पहले वनडे में भारत ने साउथ अफ्रीका को 17 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस मैच में विराट कोहली ने 135 रन की शानदार पारी खेलकर टीम को जीत दिलाई। मैच के बाद कोहली ने साफ कहा कि अब उनका पूरा ध्यान सिर्फ वनडे क्रिकेट पर है। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *