India vs Bangladesh Test Series 1st match Possible Playing 11 Rohit Sharma Virat Kohli | 632 दिन बाद टेस्ट खेलेंगे ऋषभ पंत: कुलदीप या अक्षर किसे मिलेगा मौका; पहले टेस्ट के लिए भारत-बांग्लादेश की पॉसिबल-11

स्पोर्ट्स डेस्क50 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज कल से शुरू हो रही है। चेन्नई में पहला टेस्ट खेला जाएगा। भारत से विकेटकीपर बैटर ऋषभ पंत 632 दिन बाद टेस्ट फॉर्मेट में वापसी कर सकते हैं। उन्होंने आखिरी टेस्ट बांग्लादेश के खिलाफ ही 25 दिसंबर 2022 को खेला था।

टीम इंडिया के सामने बड़ा सवाल यह है कि टीम 3 स्पिनर्स को मौका देगी या 3 पेसर्स को। अगर 3 स्पिनर रहे तो कुलदीप यादव या अक्षर पटेल में से किसी एक को बेंच पर बैठना पड़ सकता है। स्टोरी में पहले टेस्ट के लिए दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11…

5 बैटर और एक विकेटकीपर को मिलेगा मौका विराट कोहली, केएल राहुल और विकेटकीपर ऋषभ पंत जैसे सीनियर प्लेयर्स की टेस्ट टीम में वापसी हो चुकी है। तीनों का चेन्नई में खेलना भी कन्फर्म ही है। इनके अलावा टॉप-3 पोजिशन पर रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल की जगह तय है।

इंग्लैंड के खिलाफ 3 फिफ्टी लगाने वाले सरफराज खान ने ऐसा कुछ भी गलत नहीं किया, जिस कारण उन्हें टीम से बाहर बैठाया जाए। केएल राहुल इंजरी के कारण पिछली सीरीज नहीं खेल सके थे, इसलिए वह सरफराज की जगह प्लेइंग-11 में वापसी करते नजर आ रहे हैं। मुकाबले से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान रोहित शर्मा भी कह चुके हैं कि राहुल को मौका मिलेगा।

अश्विन-जडेजा रहेंगे 2 ऑलराउंडर्स टॉप-6 बैटर्स के बाद टीम इंडिया रवींद्र जडेजा और रविचंद्रन अश्विन के रूप में 2 सीनियर स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर्स को मौका देगी। स्पिन डिपार्टमेंट में अगर टीम ने 3 बॉलर्स रखे तो कुलदीप यादव या अक्षर पटेल में से किसी एक को ही मौका मिला। बांग्लादेश को देखते हुए टीम इंडिया अपनी बॉलिंग को ही मजबूत करने पर ध्यान देगी। ऐसे में कुलदीप यादव को प्राथमिकता दी जा सकती है।

2 पेसर्स को मौका संभव टॉप-9 प्लेयर्स के बाद टीम में 2 ही मेंबर्स की जगह खाली बचेगी, जिन्हें 2 पेसर्स भरेंगे। जसप्रीत बुमराह अगर स्क्वॉड का हिस्सा हैं तो उन्हें प्लेइंग-11 में भी मौका मिलेगा ही। उनके साथ की रेस में मोहम्मद सिराज, यश दयाल और आकाश दीप हैं। सिराज सीनियर प्लेयर हैं, वहीं आकाश ने इंग्लैंड के खिलाफ पिछली सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था। इसलिए इन्हीं 2 में से किसी एक को मौका मिलेगा, सीनियर प्लेयर होने के कारण सिराज यहां बाजी मारते नजर आ रहे हैं। जबकि यश दयाल अब तक डेब्यू नहीं कर सके, इसलिए उन्हें मौका मिलना मुश्किल है।

जुरेल, दयाल समेत 5 खिलाड़ी बैठेंगे बेंच पर टीम इंडिया के 16 सदस्यीय स्क्वॉड में 5 प्लेयर्स बेंच पर बैठेंगे। इनमें विकेटकीपर ध्रुव जुरेल, सरफराज खान, अक्षर पटेल, आकाश दीप और यश दयाल के बेंच पर बैठने की संभावना ज्यादा है।

बांग्लादेश की प्लेइंग-11 लगभग तय चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश की प्लेइंग-11 लगभग तय नजर आ रही है। टीम उन्हीं प्लेयर्स को मौका देगी, जिन्होंने पिछले दिनों पाकिस्तान में 2-0 से टेस्ट सीरीज जिताई थी। स्क्वॉड में एक ही बदलाव हुआ है, इंजर्ड शोरिफुल इस्लाम बाहर हो गए। उनकी जगह जाकिर अली को स्क्वॉड में शामिल किया गया। ऐसे में पहले मुकाबले के लिए महमुदुल हसन जॉय, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, सैयद खालिद अहमद और जाकिर अली अनिक बाहर बैठ सकते हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *