India T20 World Cup 2024 Squad Rinku Singh Selection | T20 | रिंकू के सिलेक्शन नहीं होने पर पिता ने जताया दुख: कहा- हम सेलिब्रेट करने के लिए मिठाई-पटाखे लाए थे, बेटे का दिल टूटा

स्पोर्ट्स डेस्क2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
रिंकू सिंह को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। - Dainik Bhaskar

रिंकू सिंह को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह नहीं मिली।

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बल्लेबाज रिंकू सिंह के पिता खानचंद्र सिंह ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए अपने बेटे को भारतीय टीम से बाहर किए जाने पर निराशा व्यक्त की। न्यूज 24 से बात करते हुए, रिंकू सिंह के पिता खानचंद्र सिंह ने खुलासा किया कि जब उनके बेटे ने अपनी मां को टीम में नहीं चुने जाने के बारे में बताया तो रिंकू का दिल टूट गया।

खानचंद्र ने कहा, उम्मीदें तो बहुत थी और इसलिए थोड़ा दुख भी है। हम मिठाई, पटाखे लाए थे। हमने पटाखे खरीदे और जश्न मना रहे थे क्योंकि हमने सोचा था कि रिंकू टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग में होगा। उसका दिल तो टूटा है। उसने अपनी मां से बात की और बताया कि उसका नाम 11 या 15 में नहीं है। यह भी बताया कि वो रिजर्व के तौर पर वेस्टइंडीज-अमेरिका जा रहा है।

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने 1 जून को वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले इवेंट के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की। टीम में रिंकू सिंह का नाम गायब था। हालांकि 26 साल के बैटर को ट्रैवलिंग रिजर्व में शामिल किया गया, लेकिन अगर कोई खिलाड़ी घायल हो जाता है या टूर्नामेंट से बाहर हो जाता है तो उसे 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया जाएगा।

रिंकू का इंटरनेशनल टी-20 में 176 का स्ट्राइक रेट
रिंकू सिंह टी-20 इंटरनेशनल में भारत की ओर से खेलते हुए 15 मैचों में 356 रन बना चुके हैं। टीम में उनका स्ट्राइक रेट 176 का है। दुनिया के नंबर-1 टी-20 बैटर सूर्यकुमार यादव का भी स्ट्राइक रेट (171.55) उनसे कम है।

रिंकू ने साल 2023 में आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू किया था। वहीं, उन्होंने आखिरी मैच इसी साल जनवरी में अफगानिस्तान के खिलाफ खेला था।

रिंकू KKR के खिलाड़ी, इस सीजन 123 रन बनाए
रिंकू सिंह IPL में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी हैं। इस सीजन उन्होंने 9 मैचों में 150 की स्ट्राइक रेट से 123 रन बनाए हैं। वे ज्यादातर बतौर इम्पैक्ट प्लेयर टीम का हिस्सा रहे हैं।

टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय स्क्वाड से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें…

वर्ल्ड कप टीम इंडिया की स्ट्रेंथ और वीकनेस:7 बैटर्स का करेंट स्ट्राइक रेट 140 से ज्यादा; तेज गेंदबाजी में बुमराह के साथी कमजोर

टीम इंडिया में 6 बैटर्स, 5 बॉलर्स और 4 ऑलराउंडर्स को जगह मिली। स्क्वॉड के 10 में से 7 बैटर्स ने पिछले 2 साल में 140 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से टी-20 इंटरनेशनल में रन बनाए हैं, यह टीम की ताकत है। लेकिन जसप्रीत बुमराह के साथी के रूप में मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह के पेस बॉलिंग ऑप्शन कमजोर नजर आ रहे हैं। पढ़ें पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *