भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का तीसरा और निर्णायक मुकाबला धर्मशाला के एचपीसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। यह मैच 14 दिसंबर (रविवार) को शाम सात बजे से शुरू होगा। यदि सीरीज 1-1 से बराबर रहती है, तो यह मुकाबला फाइनल की तरह रोमांचक
.
मैच को लेकर दुकानों में टिकटों की बुकिंग शुरू हो गई है। कारोबारियों में उत्साह है। दुकानों में टीम इंडिया की जर्सी और पोस्टर का स्टॉक आ गया है, और बिकने भी लगे हैं। इस समय चल रहे बेहतरीन मौसम और मैच के चलते कारोबार बढ़ने की उम्मीद है। होटलों में अभी से बुकिंग तेज हो गई है।

ऑनलाइन बेचे जा रहे टिकट, सबसे मंहगा 12500 का
हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) ने मैच के लिए टिकटों की बिक्री शुरू कर दी है। ऑनलाइन बुकिंग पोर्टल्स पर प्रशंसकों में टिकट खरीदने की होड़ मची है, और शुरुआती स्लॉट में ही हजारों टिकट बिक चुके हैं।
टिकटों को तीन श्रेणियों में विभाजित किया गया है: वेस्ट और ईस्ट स्टैंड के लिए ₹7000, पवेलियन टैरेस के लिए ₹9000, और क्लब लाउंज मेन पवेलियन के लिए ₹12500 निर्धारित किए गए हैं।
खूबसूरत मैदान पर भीड़ उमड़ने की उम्मीद
एचपीसीए स्टेडियम, जिसे दुनिया के सबसे खूबसूरत क्रिकेट मैदानों में से एक माना जाता है, बर्फ से ढकी धौलाधार पर्वत शृंखला की गोद में स्थित है। यहां चौके-छक्कों की गूंज और दर्शकों का उत्साह एक यादगार अनुभव प्रदान करेगा। मैच के कारण स्थानीय यात्रा और होटल सेवाओं की बुकिंग में भी तेजी आई है।

पर्यटकों की संख्या बढ़ी, दुकानें सजीं
पिछले कुछ दिनों में धर्मशाला और मैक्लोडगंज में पर्यटकों की संख्या दोगुनी हो गई है। धर्मशाला की गलियों में क्रिकेट का रंग दिखने लगा है। दुकानों पर टीम इंडिया की जर्सी, झंडे और पोस्टर बिक रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सिर्फ एक मैच नहीं, बल्कि उनके शहर का त्योहार है।
सुरक्षा का प्लान तैयार
एचपीसीए सचिव ने बताया कि सुरक्षा, यातायात और स्थानीय परिवहन के प्रबंधन के लिए प्रशासन के साथ मिलकर काम किया जा रहा है। दर्शकों की सुविधा के लिए पार्किंग और शटल बस सेवा की विशेष योजना तैयार की गई है।
