India Restarts All Postal Services to US as New Duty Rules Take Effect October 15, 2025 | भारत ने अमेरिका के लिए पोस्टल सर्विस पर रोक हटाई: कल से पहले की तरह शुरू होगी डाक सेवा; अगस्त में अस्थाई रोक लगाई थी

  • Hindi News
  • Business
  • India Restarts All Postal Services To US As New Duty Rules Take Effect October 15, 2025

नई दिल्ली4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

भारत सरकार ने अमेरिका के लिए सभी तरह की पोस्टल सर्विस पर लगी टेम्परेरी रोक हटा दी है। कल यानी 15 अक्टूबर से अमेरिका के लिए पोस्टल सर्विस पहले की तरह शुरू हो जाएंगी। इससे पहले 25 अगस्त को भारतीय डाक विभाग ने पोस्टल सर्विस पर अस्थाई रोक लगाई थी।

सर्विस सस्पेंड करने का कारण अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के नए टैरिफ नियम थे। ट्रम्प प्रशासन ने इसी साल 30 जुलाई को एक आदेश जारी किया था, जिसमें 800 डॉलर (70 हजार रुपए) तक के सामान पर मिलने वाली टैरिफ छूट को 29 अगस्त से खत्म कर दिया गया था।

नया कस्टम ड्यूटी सिस्टम लागू

अब तक, जब आप इंडिया से अमेरिका को पोस्ट के जरिए कोई सामान भेजते थे, तो कस्टम ड्यूटी सामान पहुंचने पर अमेरिका में सामान लेने वाले को देनी पड़ती थी। नई व्यवस्था में कस्टम ड्यूटी अब सामान बुकिंग के समय (भारत में) ही ले ली जाएगी। इसे DDP (डिलेवर्ड ड्यूटी पेड) कहते हैं।

यह ड्यूटी सीधे अमेरिकी अथॉरिटीज को भेजी जाएगी। इससे अमेरिका में सामान पाने वाले को कोई परेशानी नहीं होगी, और कस्टम्स क्लियरेंस तेजी से हो जाएगा। नई DDP सुविधा के लिए एक्स्ट्रा चार्ज नहीं लिया जाएगा।

25 अगस्त को भारतीय डाक विभाग ने अमेरिका के लिए सभी तरह की पोस्टल सर्विस पर टेम्परेरी तौर पर रोक लगा दी थी।

25 अगस्त को भारतीय डाक विभाग ने अमेरिका के लिए सभी तरह की पोस्टल सर्विस पर टेम्परेरी तौर पर रोक लगा दी थी।

ब्रिटेन, जर्मनी, फ्रांस, इटली भी सस्पेंड कर चुका सर्विस

भारत के बाद कई यूरोपीय देशों ने भी अमेरिका के लिए डाक सेवाएं सस्पेंड कर दी थीं। इनमें इटली, ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड, ऑस्ट्रिया समेत कई देश शामिल हैं। जर्मनी की डॉयचे पोस्ट ने निजी और व्यवसायी ग्राहकों के लिए पार्सल भेजने पर अस्थायी रोक लगाई थी।

इटली के पोस्ट ने 23 अगस्त से इस सेवा पर रोक लगा दी थी। ब्रिटेन की रॉयल मेल सर्विस ने अमेरिका भेजे जाने वाले सभी पैकेज रोक दिए थे।

———————————–

ये खबर भी पढ़ें…

भारत पर ट्रम्प का 50% टैरिफ, 25% आज से लागू: ज्वेलरी-टेक्सटाइल जैसे सेक्टर को ज्यादा नुकसान; एक्सपोर्ट आधा हो सकता है

भारत से अमेरिका भेजे जाने वाले सामानों पर 7 अगस्त से 25% टैरिफ लागू हो गया है। वहीं 25% एक्स्ट्रा टैरिफ 27 अगस्त से लागू होगा। अभी भारतीय सामानों पर करीब 10% टैरिफ लगता था। नए टैरिफ लगने से भारतीय सामान अमेरिकी बाजार में महंगे हो जाएंगे।

ग्लोबल ट्रेड रिसर्च इनिशिएटिव यानी, GTRI के फाउंडर अजय श्रीवास्तव ने कहा- टैरिफ के कारण अमेरिका को होने वाले निर्यात में 40-50% की कमी आ सकती है।

पूरी खबर पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *