मुंबई3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

डाक विभाग ने भारत के चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर मंगलवार को स्पेशल कैंसलेशन जारी किया है, इसमें भारत का विजयोत्सव लिखा हुआ है।
महाराष्ट्र सर्कल के मुख्य डाक महाप्रबंधक अमिताभ सिंह ने कहा- ‘यह स्पेशल कैंसलेशन भारत की खेल उपलब्धियों को सम्मानित करने का एक महत्वपूर्ण कदम है, जो इस ऐतिहासिक जीत को यादगार बनाया गया है।
2 दिन पहले 9 मार्च को भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराते हुए चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता था। टीम इंडिया ने 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की है। टीम ने इस टूर्नामेंट को तीसरी बार जीता है।

भारतीय डाक विभाग के महाराष्ट्र सर्कल ने यह कैंसलेशन जारी किया।
क्या है स्पेशल कैंसलेशन भारतीय डाक विभाग खास मौकों पर अपने स्पेशल कैंसलेशन जारी करता है। यह डाक टिकट कलेक्टर्स और क्रिकेट प्रेमियों के लिए खास है। कैंसलेशन मुंबई जीपीओ में जनता के लिए उपलब्ध है, जिससे क्रिकेट और डाक प्रेमी इसे एक यादगार संग्रह के रूप में अपना सकते हैं।
- स्मारक टिकट: खास आयोजन, वर्षगांठ और हस्तियों के सम्मान में जारी किए जाते हैं।
- निश्चित टिकट: रोजाना मेलिंग के लिए जारी किए जाते हैं।
- स्पेशल टिकट: डाक टिकट कलेक्टर्स या चैरिटी के लिए जारी किए जाते हैं।
- इंडिविजुअल्स टिकट: अपनी खुद की छवि या डिजाइन के साथ बनवाए जा सकते हैं।
रोहित ने 76 रनों की पारी खेली दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग की और 251 रन बनाए। भारतीय टीम ने 252 रन का टारगेट 49 ओवर में 6 विकेट पर हासिल कर लिया। रोहित शर्मा ने 76 रनों की पारी खेली। उन्होंने शुभमन गिल के साथ 105 रन की ओपनिंग साझेदारी की।

————————-
चैंपियंस ट्रॉफी से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…
ICC की चैंपियंस ट्रॉफी टीम में रोहित का नाम नहीं

ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की बेस्ट टीम में भारत के कप्तान रोहित शर्मा को नहीं रखा। न्यूजीलैंड के मिचेल सैंटनर को कप्तान बनाया गया, उनकी टीम के 4 प्लेयर्स को प्लेइंग-11 में जगह मिली। पढ़ें पूरी खबर