इस्लामाबाद4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भारत और पाकिस्तान शनिवार शाम 5 बजे से तत्काल सीजफायर पर सहमत हो गए हैं। भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के ऐलान के बाद पाक PM शहबाज शरीफ कुछ ही देर में भाषण देंगे।
वे सीजफायर को लेकर जनता से अपनी बात रखेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रम्प ने भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि रातभर चली बातचीत के बाद दोनों देश सीजफायर पर सहमत हो गए हैं।
पाकिस्तान के डिप्टी पीएम इशाक डार ने कहा कि दोनों देश तुरंत प्रभाव से सीजफायर पर सहमत हो गए हैं। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान ने हमेशा अपनी संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता से समझौता किए बिना शांति और सुरक्षा के लिए कोशिश की है।
लाइव अपडेट्स
4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
चीन बोला- हम हर हालात में पाकिस्तान के साथ
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय के मुताबिक चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने शनिवार को कहा कि उनका देश पाकिस्तान की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और आजादी की रक्षा में उसके साथ खड़ा रहेगा। चीन के विदेश मंत्री ने यह बयान पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार के साथ फोन पर बातचीत के दौरान दिया।
7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
पाकिस्तानी राष्ट्रपति बोले- हमारी सेना ने भारतीय हमले का करारा जवाब दिया
पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने कहा कि पाकिस्तान ने भारतीय हमले का करारा जवाब दिया है। X पोस्ट में उन्होंने कहा कि मुझे हमेशा से अपनी आर्मी पर भरोसा रहा है। हमने भारत की सैन्य ताकत को बुरी तरह से नुकसान पहुंचाया है।
01:02 PM10 मई 2025
- कॉपी लिंक
भारत-पाक तत्काल सीजफायर पर राजी हुए
भारत और पाकिस्तान के बीच तत्काल रूप से सीजफायर पर सहमति बन गई है। शनिवार 10 मई को शाम 5 बजे से पूर्ण सीजफायर लागू हो गया है।