- Hindi News
- National
- India Pakistan War Action LIVE Photos Video Update; Operation Sindoor | PM Modi Amit Shah Indus River Treaty
नई दिल्ली/श्रीनगर7 मिनट पहलेलेखक: आशीष राय, सुनील मौर्य, रऊफ डार
- कॉपी लिंक

आकाशतीर एयर डिफेंस सिस्टम पूरी तरह भारतीय है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत की ओर से नूर खान एयरबेस पर हमला करने की बात मान ली है। उन्होंने शुक्रवार देर रात कहा कि 10 मई की रात करीब 2:30 बजे जनरल आसिम मुनीर ने उन्हें सेफ लाइन पर फोन कर बताया कि भारत की बैलिस्टिक मिसाइलों ने नूर खान एयरबेस और कुछ अन्य इलाकों को निशाना बनाया है।
शरीफ ने दावा किया कि पाकिस्तान की वायुसेना ने देसी तकनीक और आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल कर देश को बचाया। चीन से मिले जेट्स पर लगी आधुनिक टेक्नोलॉजी का भी इस्तेमाल किया गया।
इधर, भारत के रक्षा मंत्रालय ने शुक्रवार को बताया कि 9 और 10 मई की रात पाकिस्तान की तरफ से हुए हमले को भारत के एयर डिफेंस सिस्टम आकाशतीर ने नाकाम किया था। यह पूरी तरह से स्वदेशी डिफेंस सिस्टम है। यह तीनों सेनाओं के पास मौजूद है।
इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आवास पर एक बैठक हुई। इसमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल भी मौजूद थे। मीटिंग में किस पर चर्चा हुई, इसकी जानकारी नहीं मिली है।
पहलगाम हमला: सरकार ने 14 लोकल आतंकियों की लिस्ट जारी की थी

भारत-पाकिस्तान जंग के हालात पर हर अपडेट पढ़ने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…
लाइव अपडेट्स
04:19 PM16 मई 2025
- कॉपी लिंक
पाकिस्तान के 9-10 मई रात को हुए हमले को भारत के आकाशतीर ने नाकाम किया
रक्षा मंत्रालय ने बताया- 9 और 10 मई की रात को पाकिस्तान ने भारत के मिलिट्री और सिविल इन्फ्रास्ट्रक्चर पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया था। भारत ने अपने डिफेंस सिस्टम आकाशतीर से पाकिस्तान के हमले को नाकाम कर दिया। यह पूरी तरह स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम है। यह ऑटोमेटेड एयर डिफेंस कंट्रोल है, जो हथियारों को डिटेक्ट करके उन्हें खत्म कर देता है।
आकाशतीर में कई रडार, सेंसर और कम्युनिकेशन नेटवर्क सिस्टम हैं। इसे आत्मनिर्भर भारत इनीशिएटिव के तहत बनाया गया है। इसे आर्मी, नेवी और एयरफोर्स तीनों में शामिल किया गया है। आकाशतीर को आसान शब्दों में समझना चाहें तो यह इंटेलिजेंट, प्रो-एक्टिव और तेजी से जवाबी कार्रवाई करने में सक्षम है।
ये खबर भी पढ़ें…
04:18 PM16 मई 2025
- कॉपी लिंक
मोदी की शाह के साथ बैठक, जयशंकर और डोभाल भी मौजूद थे
ये फुटेज अमित शाह के पीएम आवास से निकलने के दौरान का है। पीएम नरेंद्र मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल के साथ बैठक की थी।
04:17 PM16 मई 2025
- कॉपी लिंक
तेजस के पूर्व डिजाइनर बोले- कुछ साल में भारत फाइटर जेट के मामले में आत्मनिर्भर हो जाएगा
लाइट कॉम्बैट एयरक्राफ्ट (LCA तेजस) के चीफ डिजाइनर रहे कोटा हरिनारायण ने कहा है कि आने वाले कुछ साल में भारत फाइटर प्लेन बनाने के मामले में आत्मनिर्भर हो जाएगा।
हरिनारायण ने ये भी कहा कि देश में फाइटर प्लेन को बनाने का इकोसिस्टम डेवलप हो चुका है। स्वदेशी एयरक्राफ्ट बनाने की टेक्नोलॉजी बेहतर हुई है। भारत कुछ साल में एयरफोर्स की जरूरत के हिसाब से हर कैटेगरी में फाइटर जेट बनाने लगेगा। हम छोटे से मध्यम आकार के अनमैन्ड एयरक्राफ्ट बनाने की तकनीक विकसित कर चुके हैं।
04:16 PM16 मई 2025
- कॉपी लिंक
कश्मीर के बडगाम में आतंकियों के 3 मददगार अरेस्ट
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बडगाम में आतंकियों के 3 मददगारों को गिरफ्तार किया है। ये लोग लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े थे। जिन लोगों को गिरफ्तार किया गया है, उनकी पहचान मुजम्मिल अहमद, इश्फाक पंडित और मुनीर अहमद के रूप में हुई है। इन तीनों को मगाम के कवूसा नरबाल इलाके से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के प्रवक्ता का कहना है कि इनके पास से एक पिस्टल, एक ग्रेनेड भी मिला है। तीनों के खिलाफ गैर-कानूनी गतिविधि (निरोधक) अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया गया है।