स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

अंडर-21 हॉकी के सुल्तान ऑफ जोहर कप में भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी हाथ मिलाते नजर आए।
सुल्तान ऑफ जोहर कप हॉकी टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला ड्रॉ हो गया। अंडर-21 वर्ग का टूर्नामेंट मलेशिया के जोहर बाहरु में खेला जा रहा है। मंगलवार को भारत-पाकिस्तान के बीच ग्रुप स्टेज का मुकाबला 3-3 के स्कोर के साथ खत्म हुआ। आखिरी क्वार्टर में भारत ने 2 गोल दागकर मैच ड्रॉ कराया।
खास बात यह रही कि मुकाबले के दौरान दोनों टीमों ने हैंडशेक भी किया। इसी साल हुए पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव की स्थिति है। जिस कारण मेंस क्रिकेट एशिया कप और विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में दोनों टीमों के प्लेयर्स ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाया था, लेकिन हॉकी में ऐसा कुछ नहीं हुआ।

मैच के दौरान एक-दूसरे को ताली मारते भारत और पाकिस्तान के खिलाड़ी।
पाकिस्तान ने पहले क्वार्टर में बढ़त बनाई जोहर के तमन दया हॉकी स्टेडियम में मंगलवार को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच खेला गया। पाकिस्तान ने पहले क्वार्टर से ही अटैकिंग हॉकी खेली और पांचवें मिनट में गोल दाग दिया। टीम को कप्तान शाहिद हनान ने पेनल्टी स्ट्रोक में गोल स्कोर कर बढ़त दिलाई।
पहले क्वार्टर में दोनों ही टीमों को 1-1 पेनल्टी कॉर्नर भी मिला, लेकिन दोनों ही टीमें स्कोर नहीं कर सकीं। क्वार्टर के आखिरी मिनट में भारत के किंगसन सिंह थोकचोम को ग्रीन कार्ड भी मिला। जिस कारण उन्हें 2 मिनट के लिए फील्ड से बाहर होना पड़ा।

पहले ही क्वार्टर में गोल दागकर पाकिस्तान ने 1-0 की बढ़त बना ली।
दूसरे क्वार्टर में कोई गोल नहीं लगा दूसरे क्वार्टर में दोनों ही टीमें गोल नहीं कर सकीं। पाकिस्तान को 17वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर जरूर मिला, लेकिन टीम गोल नहीं कर सकी। 20वें मिनट में भारत के अनमोल इक्का को यलो कार्ड मिला, जिस कारण उन्हें 5 मिनट के लिए फील्ड से बाहर रहना पड़ा। हाफ टाइम के बाद पाकिस्तान 1-0 से आगे रहा।
तीसरे क्वार्टर तक आगे रहा पाकिस्तान तीसरे क्वार्टर के 33वें मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला, लेकिन टीम गोल नहीं कर सकी। 38वें मिनट में पाकिस्तान को पेनल्टी कॉर्नर मिला, यहां सुफियान खान ने मौके को भुनाकर गोल दागा और टीम को 2-0 से आगे कर दिया।
43वें मिनट में भारत को पेनल्टी स्ट्रोक मिल गया। अरायजीत सिंह हुंदल ने मौके को भुनाया और टीम के लिए पहला गोल दाग दिया। स्कोर 2-1 हो गया। इसी क्वार्टर में पाकिस्तान के मोहम्मद वसीम को यलो कार्ड मिल गया, इस कारण उन्हें 5 मिनट के लिए बाहर रहना पड़ा।
चौथे क्वार्टर में भारत ने बराबरी की चौथे क्वार्टर के पहले ही मिनट में पाकिस्तान को पेनल्टी कॉर्नर मिल गया, लेकिन टीम गोल नहीं कर सकी। 47वें मिनट में सौरभ आनंद कुशवाहा ने फील्ड गोल किया और भारत की 2-2 से बराबरी करा दी।

भारत ने चौथे क्वार्टर में 2 गोल दागे।
52वें मिनट में आगे हुआ भारत 51 मिनट तक स्कोर 2-2 से बराबरी पर रहा। 52वें मिनट में भारत को पेनल्टी कॉर्नर मिला। मनमीत सिंह ने गोल दागा और टीम को 3-2 से बढ़त दिला दी। 55वें मिनट में पाकिस्तान ने वापसी की, सुफियान खान ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल दागा और स्कोर 3-3 से बराबर कर दिया। इसी स्कोरलाइन के साथ फुल टाइम हो गया और मैच ड्रॉ रहा।
पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर कायम भारत पाकिस्तान से ड्रॉ खेलने के बाद भी टीम इंडिया पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर कायम है। टीम के 3 मुकाबलों में 2 जीत और 1 ड्रॉ से 7 पॉइंट्स हैं। ऑस्ट्रेलिया 2 जीत और 1 ड्रॉ से 7 पॉइंट्स लेकर पहले नंबर है। क्योंकि टीम का गोल डिफरेंस भारत से बेहतर है। भारत ने शुरुआती 2 मुकाबलों में ग्रेट ब्रिटेन और न्यूजीलैंड को हराया था।

टीम इंडिया टूर्नामेंट में 2 मैच जीत चुकी है। टीम ने न्यूजीलैंड और ग्रेट ब्रिटेन को हराया।
दोनों टीमों के प्लेयर्स ने हाथ मिलाया मैच के दौरान दोनों ही टीमों के प्लेयर्स ने एक-दूसरे से हाथ मिलाया। मुकाबले शुरू होने से पहले और खत्म होने के बाद दोनों टीमें हैंडशेक करते नजर आईं। दोनों देशों के बीच राजनीतिक विवाद के बाद पाकिस्तान की टीम सितंबर में हॉकी एशिया कप खेलने के लिए भारत नहीं आई थी।
भारत में इसी साल नवंबर-दिसंबर के दौरान जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप खेला जाएगा। इसके लिए पाकिस्तान टीम जरूर भारत आएगी। ऐसे में दोनों टीमों के हाथ मिलाने या न मिलाने का मुद्दा यहां भी जरूर उठेगा।

मैच शुरू होने से पहले एक-दूसरे से हाथ मिलाते दोनों टीमों के खिलाड़ी।
क्रिकेट में भारत ने हाथ नहीं मिलाया था हॉकी एशिया कप में पाकिस्तान के शामिल नहीं होने के बाद UAE में क्रिकेट एशिया कप खेला गया। यहां भारत और पाकिस्तान के बीच 3 मैच खेले गए, किसी भी बार दोनों टीमों के प्लेयर्स ने हाथ नहीं मिलाए। यहां तक कि चैंपियन बनने के बाद टीम इंडिया ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के पाकिस्तानी चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी तक नहीं ली।
14 सितंबर 2025: ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान के बीच UAE में मैच खेला गया। टॉस के दौरान और मैच खत्म होने के बाद भी भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव और बाकी प्लेयर्स ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया। भारत ने 7 विकेट से मुकाबला जीता।
21 सितंबर 2025: सुपर स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। यहां भी दोनों टीमों ने हाथ नहीं मिलाया।
28 सितंबर 2025: फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया। यहां भी दोनों टीमों टीमों के प्लेयर्स ने हाथ नहीं मिलाया।

10 सितंबर को UAE में भारत और पाकिस्तान की टीमों ने एशिया कप क्रिकेट मैच के दौरान हाथ नहीं मिलाया था। तस्वीर उसी मुकाबले की है।
टीम इंडिया बगैर ट्रॉफी के भारत लौट आई, टीम को अब तक भी ट्रॉफी नहीं मिली है। इसके बाद विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में कोलंबो के मैदान पर भारत ने पाकिस्तान को हराया। यहां भी दोनों टीमों ने हैंडशेक नहीं किया था। अब अंडर-21 हॉकी में दोनों टीमों के हाथ मिलाने के बाद विवाद खड़ा होने की संभावना है।
—————————–
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
टीम इंडिया को नहीं दी गई एशिया कप ट्रॉफी

टीम इंडिया ने ट्रॉफी लिए बिना ही जीत सेलिब्रेट कर ली थी।
एशिया कप जीत के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया। इस वजह से मेडल सेरेमनी शुरू होने में एक घंटे की देरी हुई। पढ़ें पूरी खबर…