India lost 0-1 in the AFC qualifiers | एएफसी क्वालिफायर में भारत 0-1 से हारा: 22 साल बाद भारत की बांग्लादेश से हार; मोर्सालिन ने एकमात्र गोल किया, भारत ग्रुप C में चौथे स्थान पर है

57 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
भारत 22 साल में पहली बार बांग्लादेश से हारा है। - Dainik Bhaskar

भारत 22 साल में पहली बार बांग्लादेश से हारा है।

AFC एशियन कप सऊदी अरब 2027 क्वालिफायर ग्रुप-C के मैच में भारत को मंगलवार को ढाका के नेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश ने 0-1 से हरा दिया। मैच का एकमात्र गोल बांग्लादेश के शेख मोर्सालिन ने किया। भारत ने दूसरे हाफ में कई मौके बनाए, लेकिन बराबरी नहीं कर पाया।

बांग्लादेश की यह भारत के खिलाफ 2003 के SAFF चैंपियनशिप (ढाका) के बाद पहली जीत है।

पहले हाफ में एक गोल पहले हाफ में एकमात्र गोल बांग्लादेश की ओर से किया गया। मैच के 12वें मिनट में बांग्लादेश ने काउंटर अटैक पर गोल दाग दिया। रकीब हुसैन के क्रॉस पर शेख मोरसलिन ने आसानी से गेंद को गोलकीपर गुरप्रीत संधू को चकमा देकर नेट में डाल दिया और टीम को बढ़त दिलाई। हालांकि उसके बाद भारत ने दबाव बनाया। 17वें मिनट में सुरेश सिंह का शॉट बाहर चला गया। इसके बाद निक्सन और चांगते के प्रयासों को बांग्लादेश डिफेंस ने रोक दिया।

भारत को सबसे बड़ा मौका 30वें मिनट मेंरहीम अली ने बांग्लादेश के गोलकीपर से गेंद छीनकर छांगते को पास दिया। उस समय गोल पोस्ट खाली था और छांगते के पास गोल करने का अच्छा मौका था, लेकिन बांग्लादेश के हमजा चौधरी ने सिर लगाकर शॉट को रोककर गोल बचा लिया।

दूसरे हाफ में कोई गोल नहीं दूसरे हाफ में भारत और अधिक आक्रामक था। महेश सिंह नाओरेम के आने से विंग पर रफ्तार बढ़ी। बेखे के हेडर और रहीम की मौजूदगी के बावजूद बांग्लादेश डिफेंस ने उन्हें फिनिश नहीं करने दिया।

66वें मिनट में सनन के आते ही बाएं विंग पर भारत की मूवमेंट बढ़ी। उन्होंने एक बार अंदर कट कर शॉट लिया, जिसे मार्मा ने बचा लिया। अगली ही मिनट में सनन की क्रॉस पर ब्रायसन फर्नांडिस का हेडर बाहर गया। अंतिम 15 मिनट में भी भारत बराबरी का गोल नहीं निकाल सका, जबकि गुरप्रीत ने 79वें मिनट में टोपु बर्मन की लंबी दूरी की कोशिश रोककर भारत को मुकाबले में बनाए रखा। अंतिम मिनटों में विक्रम प्रताप और ब्रायसन के काउंटर अटैक भी गोल में तब्दील नहीं हो पाए और बांग्लादेश ने जीत दर्ज की।

ग्रुप सी में भारत चौथे स्थान पर इस हार के साथ भारत ग्रुप C में दो अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। ग्रुप C में पांच मैचों के बाद भारत एकमात्र ऐसी टीम है जिसने अभी तक कोई मैच नहीं जीता है। सिंगापुर ने 11 अंकों के साथ ग्रुप जीतकर एशियन कप के लिए क्वालिफाई किया है, जबकि हांगकांग 8 अंकों के साथ दूसरे और बांग्लादेश 5 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है। भारत अब अपना अंतिम क्वालिफायर मैच 31 मार्च 2026 को हांगकांग के खिलाफ खेलेगा।

_________________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

भारत एशिया कप राइजिंग स्टार्स के सेमीफाइनल में पहुंचा:ओमान को 6 विकेट से हराया; हर्ष दुबे ने फिफ्टी लगाई, एक विकेट भी लिया

एशिया कप राइजिंग स्टार्स में भारत दूसरा मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गया। टीम ने दोहा स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में ओमान को 6 विकेट से हरा दिया। हर्ष दुबे ने नाबाद फिफ्टी लगाने के साथ एक विकेट भी लिया। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *