India is surrounded by China, Pakistan, Sri Lanka, Bangladesh, internal security should be increased | खास बातचीत: चीन, पाक, श्रीलंका, बांग्लादेश से घिरा है भारत, आंतरिक सुरक्षा को बढ़ाना चाहिए – Indore News


चीन, श्रीलंका, पाकिस्तान और अब बांग्लादेश, ये सभी भारत के लिए भविष्य में बड़ा खतरा बन सकते हैं। ऐसे में हमें देश की अंदरूनी सुरक्षा पर भी काम करना चाहिए। यह बात ऑल इंडिया एंटी टेररिस्ट फ्रंट के चेयरमैन मनिंदरजीत सिंह बिट्टा ने शुक्रवार को भास्कर से ब

.

धारा 370 हटने के बाद भी अभी तक सब कुछ ठीक चल रहा था। लोकसभा चुनाव के बाद जब नई सरकार बनी तो जम्मू में स्थिति बिगड़ी। आतंकी हमले होने लगे। अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हुआ, कोई फर्क नहीं पड़ता भले ही वहां पर भाजपा को सीट नहीं मिली। कनाडा दूसरा पाकिस्तान बनकर उभर रहा है। इधर, पंजाब में खालिस्तान के नारे लगते हैं तो​ सिख समाज को इस पर विरोध दर्ज करवाना चाहिए।

नेता देश के बारे में बोलने से पहले सोचें, अग्निवीर योजना तोहफा है
बांग्लादेश के लिए हम प्रार्थना कर रहे हैं कि वहां पर शांति कायम हो जाए। राजनेताओं को देश के बारे में कुछ भी बोलने से पहले 100 बार सोच लेना चाहिए। बिट्‌टा ने कहा, अग्निवीर योजना युवाओं के लिए एक तोहफा है। भारतीय युवाओं को इजराइल के युवाओं जैसा बनना चाहिए। वहां जब जंग शुरू हुई तो नौकरी व पढ़ाई छोड़कर कई युवा सेना में भर्ती हुए और देश के लिए लड़े। उन्होंने कहा, बचपन से लेकर अभी तक के सफर में मैं हमेशा बम और गोली से जीतता आया हूं, लेकिन राजनीति आतंकवाद से हार गया। आतंकवाद तो हथियारों से हमला करता है, लेकिन राजनीतिक आतंकवाद दिल और दिमाग पर हमला करता है। जो व्यक्ति इसका शिकार हाेता है वह पूरे समय इसी के बारे में सोचता रहता है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *