India has lost 3 tests in Kanpur Virat Kohli Rohit Sharma Jadeja Ashwin | कानपुर में 3 टेस्ट हारा है भारत: रोहित के नाम 2, विराट के नाम 1 शतक, अश्विन टॉप विकेट टेकर; स्टेडियम का ट्रैक रिकॉर्ड

स्पोर्ट्स डेस्क17 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला कानपुर में 27 सितंबर से खेला जाएगा। मुकाबला ग्रीन पार्क स्टेडियम में होगा, जहां भारत ने अब तक 7 टेस्ट जीते और 3 मुकाबले गंवाए हैं। यहां रविचंद्रन अश्विन मौजूदा स्क्वॉड में टॉप विकेट टेकर हैं।

कानपुर में रोहित शर्मा ने 2 और विराट कोहली ने एक इंटरनेशनल शतक लगाया है। हालांकि, दोनों ही प्लेयर्स यहां एक ही टेस्ट खेल सके। कानपुर की पिच स्पिनर्स को मदद करती है, ऐसे में दोनों ही टीमों के बैटर्स को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।

स्टोरी में 3 बातें जानेंगे…

  • ग्रीन पार्क स्टेडियम का ट्रैक रिकॉर्ड
  • कानपुर में भारतीय बैटर्स का प्रदर्शन
  • कानपुर में भारतीय बॉलर्स का प्रदर्शन

ग्रीन पार्क में रोहित शर्मा टॉप रन स्कोरर

ग्रीन पार्क स्टेडियम में भारत के कप्तान रोहित शर्मा मौजूद स्क्वॉड में टॉप रन स्कोरर हैं। उनके नाम यहां वनडे में 2 सेंचुरी और टेस्ट में एक फिफ्टी हैं। अब तक खेले 5 मैचों में उन्होंने 432 रन बनाए हैं। जबकि विराट कोहली इतने ही मैचों में 199 रन बनाकर टीम के दूसरे टॉप स्कोरर हैं। रवींद्र जडेजा और रविंचंद्रन अश्विन मौजूदा स्क्वॉड में तीसरे और चौथे टॉप स्कोरर हैं। दोनों ने पहले टेस्ट में 199 रन की पार्टनरशिप भी की थी।

टेस्ट में फ्लॉप रहे कोहली

कानपुर में भारत के सभी बैटर्स ने 1-1 टेस्ट ही खेला है, जबकि ऑलराउंडर अश्विन और जडेजा ने यहां 2-2 टेस्ट खेले हैं। कानपुर टेस्ट में जडेजा के नाम 142 और अश्विन के नाम 110 रन हैं। रोहित शर्मा 103 रन बनाकर तीसरे नंबर पर हैं, उन्होंने यहां इकलौता टेस्ट 2016 में खेला था। तब उन्होंने 35 और 68 रन की पारियां खेली थीं।

विराट कोहली ने भी कानपुर में इकलौता टेस्ट 2016 में ही खेला था। तब वह 9 और 18 रन के स्कोर ही बना सके थे। हालांकि, कानपुर में केएल राहुल के नाम 70 और शुभमन गिल के नाम 53 रन हैं। दोनों ने 2021 में यहां अपना इकलौता टेस्ट खेला था।

अश्विन हैं टॉप विकेट टेकर

कानपुर में रविचंद्रन अश्विन भारत के मौजूदा स्क्वॉड में टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने 4 मैचों में 19 विकेट लिए हैं। उनके बाद रवींद्र जडेजा 12 विकेट लेकर दूसरे नंबर पर हैं। यहां 2021 में जडेजा और अश्विन के साथ अक्षर पटेल ने भी टेस्ट खेला था। तब उन्होंने 6 विकेट लिए थे।

मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, आकाश दीप और जसप्रीत बुमराह कानपुर में अब तक एक भी टेस्ट नहीं खेल सके। हालांकि, कानपुर में बुमराह ने 2 लिमिटेड ओवर्स के मैच जरूर खेले हैं, जिनमें उन्होंने 3 विकेट लिए हैं।

टेस्ट में भी अश्विन ही टॉप पर

कानपुर में अश्विन और जडेजा ने 2-2 टेस्ट खेले हैं। अश्विन के नाम 16 और जडेजा के नाम 11 विकेट हैं। अक्षर 6 विकेट लेकर तीसरे नंबर पर हैं। टीम के बाकी बॉलर्स कानपुर में अब पहली बार ही कोई टेस्ट खेलते नजर आएंगे।

भारत ने 57% टेस्ट ड्रॉ खेले, पिछला मैच भी ड्रॉ

कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में 1952 से टेस्ट मैच खेले जा रहे हैं। तब से यहां कुल 23 टेस्ट हुए, 7 में भारत को जीत और 3 में हार मिली। इस दौरान करीब 57% यानी 13 मुकाबले ड्रॉ रहे। 2010 के बाद से यहां 2 ही टेस्ट खेले गए, दोनों न्यूजीलैंड के खिलाफ रहे। 2016 में भारत को जीत मिली थी, जबकि 2021 में न्यूजीलैंड ने मुकाबला ड्रॉ करा लिया था।

हावी रहते हैं स्पिनर्स

ग्रीन पार्क स्टेडियम में काली मिट्टी की पिच मिलने की संभावना है। इस तरह की पिच पर गेंद को उछाल कम मिलता है और खेल आगे बढ़ने के साथ स्पिनर्स हावी होते चले जाते हैं। यहां अब तक स्पिनर्स को 346 और पेसर्स को 260 विकेट मिले हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *