India can make 11 records in Kanpur Test Virat Kohli Ravindra Jadeja | कानपुर टेस्ट में 11 रिकॉर्ड बना सकता है भारत: चौथी सबसे कामयाब टीम बनने का मौका; कोहली 27000 रन, जडेजा 300 विकेट के करीब

स्पोर्ट्स डेस्क13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा। भारत ने चेन्नई टेस्ट 280 रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टीम अब कानपुर टेस्ट जीतकर सीरीज पर कब्जा जमा सकती है। वहीं बांग्लादेश के पास दूसरा मैच जीतकर सीरीज ड्रॉ कराने का मौका है।

स्टोरी में 11 रिकॉर्ड्स के बारे में जानेंगे, जिन्हें टीम इंडिया कानपुर टेस्ट में बना सकती है…

1. टेस्ट की चौथी सबसे कामयाब टीम

सबसे ज्यादा टेस्ट जीतने के मामले में भारत के पास साउथ अफ्रीका को पीछे छोड़ने का मौका है। टीम इंडिया ने अब तक 580 में से 179 मुकाबले जीत लिए हैं, इतने ही टेस्ट साउथ अफ्रीका ने भी जीते हैं। कानपुर टेस्ट जीतकर भारत 180 जीत के साथ साउथ अफ्रीका से आगे निकल जाएगा।

भारत ने अगर दूसरा मुकाबला जीता तो टीम टेस्ट में चौथी सबसे कामयाब टीम हो जाएगी। भारत से आगे फिर वेस्टइंडीज (183 जीत), इंग्लैंड (397 जीत) और ऑस्ट्रेलिया (414) की टीमें ही रहेंगी।

2. पाकिस्तान को पीछे छोड़ने का मौका

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 14 में से 12 टेस्ट जीते हैं, जबकि 2 मुकाबले ड्रॉ रहे। साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान ने भी बांग्लादेश को 12-12 टेस्ट ही हराए हैं। कानपुर टेस्ट जीतते ही टीम इंडिया बांग्लादेश को सबसे ज्यादा हराने वाली टीमों में चौथे नंबर पर पहुंच जाएगी। श्रीलंका 20 जीत के साथ पहले नंबर पर है। जबकि वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 14-14 टेस्ट हराए हैं।

3. विराट 9000 टेस्ट रन के करीब

भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली 9,000 टेस्ट रन के करीब हैं। उनके नाम फिलहाल 114 टेस्ट में 8,871 रन हैं। वह बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर में 129 रन बनाकर 9,000 रन का आंकड़ा पार कर सकते हैं। कोहली चेन्नई टेस्ट की 2 पारियों में 6 और 17 रन ही बना सके थे।

कोहली ने अगर कानपुर टेस्ट में 9000 रन का आंकड़ा पार कर लिया तो वह ऐसा करने वाले भारत के चौथे ही प्लेयर बनेंगे। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और सुनील गावस्कर ही ऐसा कर सके हैं।

4. ब्रैडमैन से आगे निकल सकते हैं विराट

विराट कोहली के नाम 114 टेस्ट में 29 सेंचुरी हैं। वह बांग्लादेश के खिलाफ एक भी शतक लगाते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज सर डोनाल्ड ब्रैडमैन से ज्यादा शतक लगा लेंगे। ब्रैडमैन के नाम 52 टेस्ट में 29 शतक हैं। भारत के लिए सबसे ज्यादा सेंचुरी लगाने वाले प्लेयर्स में भी विराट चौथे नंबर पर हैं। उनसे आगे तेंदुलकर, द्रविड़ और गावस्कर हैं।

5. 27 हजार इंटरनेशनल रन के करीब विराट

विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 27 हजार रन के करीब भी हैं। टेस्ट, वनडे और टी-20 तीनों फॉर्मेट के 534 मैचों में उन्होंने 26,965 रन बनाए हैं। कानपुर में महज 35 रन बनाते ही वह 27 हजार इंटरनेशनल रन बनाने वाले चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे। उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, श्रीलंका के कुमार संगकारा और ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग ही ऐसा कर सके हैं।

6. द्रविड़ से आगे निकल सकते हैं रोहित

भारत के कप्तान रोहित शर्मा के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 48 सेंचुरी हैं। वह कानपुर टेस्ट में एक और शतक लगाते ही भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले प्लेयर्स में तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। वह फिलहाल राहुल द्रविड़ के साथ बराबरी पर हैं। द्रविड़ के नाम भी 48 इंटरनेशनल शतक हैं। रोहित के नाम टेस्ट में 12, वनडे में 31 और टी-20 में 5 सेंचुरी हैं।

7. लायन से आगे निकल सकते हैं अश्विन

भारत के रविचंद्रन अश्विन के पास टेस्ट विकेट के मामले में ऑस्ट्रेलिया के नाथन लायन से आगे निकलने का मौका है। लायन के नाम फिलहाल 129 टेस्ट में 530 विकेट हैं, जबकि अश्विन 101 टेस्ट में 522 विकेट ले चुके हैं। कानपुर में 9 विकेट लेकर अश्विन लायन से आगे निकल जाएंगे।

अश्विन इसी के साथ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर्स में भी चौथे नंबर पर पहुंच जाएंगे। श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन पहले, ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न दूसरे और भारत के ही अनिल कुंबले इस रिकॉर्ड में तीसरे नंबर पर हैं।

8. वॉर्न को भी पीछे छोड़ने का मौका

रविचंद्रन अश्विन ने फिलहाल 101 टेस्ट की 37 पारियों में 5 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। कानपुर टेस्ट में एक बार 5-विकेट लेते ही अश्विन ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज शेन वॉर्न से आगे निकल जाएंगे। वॉर्न के नाम 37 पारियों में 5 प्लस विकेट लेने का रिकॉर्ड है।

अश्विन कानपुर में 38वीं बार 5 प्लस विकेट लेकर इस रिकॉर्ड में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। श्रीलंका के मुरलीधरन 67 बार 5 प्लस विकेट लेकर पहले नंबर पर हैं। अश्विन 38वीं बार 5-विकेट लेते ही भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 5-विकेट लेने वाले गेंदबाज भी बन जाएंगे। फिलहाल अनिल कुंबले भी 37 बार 5-विकेट हॉल के साथ अश्विन की बराबरी पर हैं।

9. 300 टेस्ट विकेट के करीब जडेजा

भारत के रवींद्र जडेजा ने चेन्नई टेस्ट की 2 पारियों में 5 विकेट लिए। इसी के साथ उनके टेस्ट क्रिकेट में 299 विकेट हो गए, वह कानपुर में एक और विकेट लेते ही टेस्ट में 300 विकेट पूरे कर लेंगे। वह ऐसा करने वाले भारत के पहले ही लेफ्ट आर्म स्पिनर बनेंगे।

दुनिया में 2 ही लेफ्ट आर्म स्पिनर्स टेस्ट में 300 से ज्यादा विकेट ले सके हैं। श्रीलंका के रंगना हेराथ 433 विकेट के साथ पहले और न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी 362 विकेट के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

10. 300+ विकेट और 3000+ रन

बांग्लादेश के खिलाफ 300 विकेट पूरे करते ही रवींद्र जडेजा टेस्ट ऑलराउंडर्स के अनोखे रिकॉर्ड्स में अपना नाम शामिल कर लेंगे। जडेजा टेस्ट में 3000 से ज्यादा रन और 300 से ज्यादा विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे ही लेफ्ट आर्म स्पिनर बनेंगे। उनसे पहले न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी ही ऐसा कर सके हैं।

जडेजा के नाम टेस्ट में 3122 रन हैं। 300+ विकेट और 3000+ रन का डबल पूरा करने वाले जडेजा दुनिया के चौथे और भारत के दूसरे ही स्पिनर भी बनेंगे। उनसे पहले भारत से रविचंद्रन अश्विन ही ऐसा कर सके हैं।

11. राहुल 3000 टेस्ट रन के करीब

भारत के मिडिल ऑर्डर बैटर 3000 टेस्ट रन के करीब हैं। उनके नाम फिलहाल 51 टेस्ट में 2901 रन हैं। इनमें 8 सेंचुरी और 14 फिफ्टी शामिल हैं। उन्होंने चेन्नई में 16 और 22 रन की पारियां खेली थीं। कानपुर में 99 रन बनाते ही वह 3000 टेस्ट पूरे कर लेंगे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *