IND vs UAE today in Women’s Asia Cup live score update, smiriti mandhana, harmanpreet kaur | विमेंस एशिया कप में आज IND Vs UAE: जीत की लय बरकरार रखना चाहेगा भारत, 2022 में 104 रन से हराया था

स्पोर्ट्स डेस्क14 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम एशिया कप के दूसरे मैच में रविवार को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) से खेलेगी। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने पहले मैच में अपने सबसे बड़े राइवल पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी शिकस्त दी थी।

पिछले बार 2022 में भिड़े थे
भारतीय टीम ने पिछली बार 2022 के एशिया कप में UAE को 104 रन से हराया था। उस मैच में जेमिमा रॉड्रिग्ज ने 45 बॉल पर 75 रन की पारी खेली थी।

2022 में UAE के खिलाफ जेमिमा रॉड्रिग्ज ने 45 बॉल पर 75 रन बनाए थे।

2022 में UAE के खिलाफ जेमिमा रॉड्रिग्ज ने 45 बॉल पर 75 रन बनाए थे।

इंडियन विमेंस टीम का एशिया कप में दबदबा रहा है। इंडिया ने चार में से तीन बार एशिया कप का टी20 खिताब और चारों बार एशिया कप के 50 ओवरों के प्रारूप में जीत दर्ज की है। विमेंस एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में भारत ने 20 में से 17 मैच जीते हैं। टीम ने 2022 के फाइनल में बांग्लादेश को हराया था।

इसी महीने की शुरुआत में भारत की दक्षिण अफ्रीका के साथ हुई टी20 सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी। जबकि तीन टी20 मैचों में से दूसरा मैच बारिश में धुल गया था। भारत के लिए सबसे अच्छी बात स्मृति मंधाना और शेफाली की शानदार फॉर्म है। दोनों ने पाकिस्तान के खिलाफ 85 रन की साझेदारी की थी। स्मृति ने 45 और शेफाली ने 40 रन बनाए थे। बॉलिंग डिपार्टमेंट में दीप्ती शर्मा को 3 और रेणुका ठाकुर को 2 विकेट मिले थे।

UAE को अपने पहले मैच में नेपाल के हाथों 6 विकेट से हार मिली थी। ग्रुप ए में कल पाकिस्तान का सामना नेपाल से होगा। दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी। नेपाल 2016 के बाद पहली बार टूर्नामेंट में खेल रहा है जबकि यूएई का यह लगातार दूसरा टूर्नामेंट है।

मैच डिटेल्स टूर्नामेंट- विमेंस एशिया कप तारीख- 20 जुलाई मैच- भारत Vs संयुक्त अरब अमीरात (UAE) टॉस- 1:30 PM, मैच स्टार्ट- 2:00PM स्टेडियम- रंगिरी दांबुला स्टेडियम, श्रीलंका

आखिरी 5 मैच

हेड टू हेड

स्टार्स पर नजरें

टॉस का रोल और पिच रिपोर्ट
रंगिरी दांबुला स्टेडियम श्रीलंका​ में होने वाले ​​एशिया कप के सभी मैच यही खेले जाएंगे। यहां अब तक 6 विमेंस टी-20 इंटरनेशनल खेले जा चुके हैं। जिसमें पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 5 मैच जीता है। दोनों ही टीम के कप्तान टॉस जीतकर बैटिंग लेना चाहेंगे।

वेदर रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन
भारतीय विमेंस टीम अभी फॉर्म में हैं। पिछले मैच में उसने पाकिस्तान को हराया था और हाल ही में साउथ अफ्रीका से सीरीज जीती थी। वहीं हेड टु हेड रिकॉर्ड को देखा जाए तो भी भारत की टीम UAE से आगे है। इस मैच में भारत के जीतने के चांस 90% है। दांबुला में कल के दिन बारिश होने का कोई चांस नहीं है।

​​​​​पॉसिबल प्लेइंग X
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, जेमिमा रौड्रिग्स, रिचा घोष, पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, डी हेमलता, राधा यादव और श्रेयांका पाटिल ।

यूएई : एशा रोहित ओझा (कप्तान), कविशा कुमारी, रितिका रजत, समायरा डी, लावण्या केनी, एमिली थॉमस, हीना होचंदानी, महक ठाकुर, इंदुजा नंदकुमार, सुटी सतीश और वैष्णवी महेश।

विमेंस एशिया कप की विजेता
विमेंस एशिया कप की शुरुआत 2004 से हुई थी। जब भारत ने इसे जीता था। अब तक 8 बार विमेंस एशिया कप हो चुका हैं। जिसमें भारत ने 7 बार इस टूर्नामेंट को जीता है वहीं बांग्लादेश ने 1 बार एशिया कप जीता है।

स्पोर्ट्स की ये खबर भी पढ़ें
ग्लोबल टी-20 लीग में नहीं खेल सकेंगे पाकिस्तान के खिलाड़ी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान और शाहीन शाह अफरीदी को ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग में हिस्सा लेने के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट (NOC) नहीं दी है। ग्लोबल टी-20 कनाडा लीग 25 जुलाई से 11 अगस्त तक खेला जाना है। लीग का शेड्यूल पाकिस्तान के किसी सीरीज या मैच से नहीं टकरा रहा है।​​​​​​ पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *