IND VS SA T20 WC Final Squad Analysis; India Vs South Africa Squad Strength | इंडिया-साउथ अफ्रीका की ताकत और चुनौतियां: रोहित चले तो जीत के चांस ज्यादा पर रबाडा से बचना होगा; डी कॉक-मिलर को रोकना जरूरी

बारबाडोस7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आज रात 8 बजे इंडिया और साउथ अफ्रीका बारबडोस स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतने उतरेंगीं। इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में हैं। साउथ अफ्रीकी डीकॉक का बल्ला चल रहा है। इंडियन फैंस की परेशानी विराट कोहली की फॉर्म है और साउथ अफ्रीका का सबसे बड़ा डर 32 साल से लगा चोकर्स का दाग है।

दोनों टीमें फाइनल तक एक भी मैच नहीं हारी हैं। दोनों के पास मैच विनर्स, गेम चेंजर्स हैं। कुछ ताकतें हैं तो कुछ कमजोरियां भी। आइए देखते हैं…

इंडिया की ताकत

1. बल्लेबाजी

वर्ल्ड कप के 7 मैचों में 2 बार चेज किया। वो भी नसाउ की बेहद मुश्किल पिच पर और दोनों मैच जीते। एक में टारगेट 96 और एक 110 था। इस पिच पर श्रीलंका 77 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

बल्लेबाजी के सामने चुनौती- यानसन और रबाडा

  • भारत के टॉप स्कोरर रोहित शर्मा को कगिसो रबाडा 8 टी-20 मैचों में 2 बार आउट कर चुके हैं। रोहित उनके खिलाफ 52 रन बना पाए हैं।
  • विराट कोहली इस टूर्नामेंट के 7 मुकाबलों में 4 बार राइट हैंडर पेसर्स ने आउट किया और 2 बार लेफ्ट हैंड पेसर्स ने। रबाडा उन्हें एक बार आउट कर चुके हैं। लेफ्ट हैंड पेसर मार्को यानसन भी मौजूद हैं।

2. गेंदबाजी

इंडियन बॉलर्स ने 5 बार विपक्षी टीम को टारगेट चेज नहीं करने दिया। पाकिस्तान जैसी टीम को 119 रन नहीं बनाने दिए। आयरलैंड अफगानिस्तान और इंग्लैंड को ऑलआउट कर चुकी है। गेंदबाज 7 मैचों में 40 विकेट ले चुके हैं।

गेंदबाजी के लिए चुनौती डीकॉक, परेशानी जडेजा

  • ओपनर क्विंटन डीकॉक साउथ अफ्रीका के टॉप स्कोरर हैं। टी-20 में इंडिया के खिलाफ 10 मैच में 312 रन बनाए हैं और 4 फिफ्टी भी लगा चुके। भारतीय गेंदबाजों के लिए वे चुनौती बन सकते हैं।
  • रविंद्र जडेजा इस वर्ल्ड कप में सिर्फ एक विकेट ले पाए हैं। टीम को उनके फॉर्म में लौटने का इंतजार है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ उनकी गेंदबाजी परेशानी बन सकती है।

साउथ अफ्रीका की ताकत

1. बल्लेबाजी

वर्ल्ड कप के 8 मैचों में साउथ अफ्रीका 4 बार चेज करके जीती है। टीम ने एंटीगुआ की पिच पर अमेरिकी टीम के खिलाफ 194 रन स्कोर किए। ऐसी पिच, जहां ओमान की टीम 47 रन पर ऑलआउट हो गई थी।

बल्लेबाजी के लिए चुनौती- अर्शदीप और अक्षर

  • साउथ अफ्रीका के टॉप स्कोरर क्विंटन डी कॉक को अर्शदीप टी-20 इंटरनेशनल में 2 बार आउट कर चुके हैं। डी कॉक अर्शदीप की बॉल पर महज 12 रन ही बना सके हैं। अर्शदीप लगातार पावर प्ले और डेथ ओवर्स में विकेट ले रहे हैं।
  • अक्षर पटेल ने भी उन्हें एक बार पवेलियन भेजा है। उन्होंने अक्षर के खिलाफ 18 बॉल पर 22 रन ही बनाए हैं।

2. गेंदबाजी

साउथ अफ्रीकी बॉलर्स ने 2 टीमों को ऑलआउट किया है। टीम ने लगातार 3 उलटफेर करने वाली अफगानिस्तान को पहले सेमीफाइनल में 56 रन पर ऑलआउट कर दिया था। बॉलर्स के दम पर टीम ने 8 में से 4 मैचों में विपक्षी टीम को टारगेट चेज नहीं करने दिया। इनमें 2 बार साउथ अफ्रीका ने 120 से कम टारगेट दिया था। गेंदबाज 8 मैचों में 41 विकेट ले चुके हैं।

द. अफ्रीकी गेंदबाजों की चुनौती रोहित, सूर्या और कोहली

  • रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली अफ्रीकी गेंदबाजों को परेशान कर सकते हैं। ये तीनों साउथ अफ्रीका के खिलाफ 300 से ज्यादा रन बना चुके हैं।
  • मार्को यानसन साउथ अफ्रीकी टीम की परेशानी बन सकते हैं। यानसन 27 बॉल में एक विकेट ले रहे हैं। जबकि टीम के दूसरे गेंदबाज कम गेंदों पर विकेट ले रहे हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *