IND vs NZ 1st test rohit sharma virat kohli | प्रेस कॉन्फ्रेंस में आते ही रोहित बोले- चलाओ तलवार: टॉस जीतकर पहले बैटिंग करना गलत फैसला; पंत के घुटने में थोड़ी सूजन

स्पोर्ट्स डेस्क20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा। - Dainik Bhaskar

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भारतीय कप्तान रोहित शर्मा।

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद जैसे ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए मजाकिया अंदाज में मीडिया से बोले- चलाओ तलवार। न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के दूसरे दिन भारत 46 रन पर ऑलआउट हो गया। रोहित ने मैच के बाद कहा- टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला गलत था। मैं इससे निराश हूं। इसी के मद्देनजर रोहित ने चलाओ तलवार जैसा मजाक किया।

रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘आप देखते हैं, कोशिश करते हैं और फैसला करते हैं। कई बार आप सही फैसला करते हैं, कई बार आप ऐसा नहीं करते हैं और इस बार मैंने गलत फैसला कर लिया था। मैं खुद से निराश हूं क्‍योंकि बैटिंग करना मेरा फैसला था, लेकिन देखिए एक टीम के तौर पर मुझे लगता है यही चुनौतियां हैं।’

दूसरे टेस्ट का पहला दिन बारिश की वजह से रद्द हो गया था। दूसरे दिन भारतीय कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। रोहित ने तीन स्पिनर्स और दो तेज गेंदबाजों को खिलाया। भारतीय टीम पहले बैटिंग करते हुए 46 रन पर ऑलआउट हो गई। न्यूजीलैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 3 विकेट के नुकसान पर 180 रन बनाए।

पिच का गलत आकलन किया रोहित ने कहा- मुझसे पिच को समझने में भी गलती हुई। तीन स्पिनर्स को प्लेइंग-11 में शामिल करने का कारण पिच थी जिसे मैं सही से समझ नहीं पाया। उन्होंने कहा, ‘हमें लगा कि पिच पर ज्यादा घास नहीं है। हमने सोचा कि मैच के पहले सेशन में यहां जो होना होगा, हो जाएगा। इसके बाद जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, पिच पर टर्न मिलने लगेगा। जब भी हम भारत में खेलते हैं, तो पहला सेशन हमेशा ही मुश्किल होता है। इसके बाद विकेट नॉर्मल हो जाती है और यहां स्पिनर्स को मदद मिलने लगती है।

इसलिए लगा कुलदीप को शामिल करना होगा क्‍योंकि वे फ्लैट विकेट पर गेंदबाजी करते हैं और विकेट लेते हैं, तो हमने उम्‍मीद की थी पिच थोड़ी फ्लैट होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हमने पूरी तरह से पिच का गलत आकलन किया।’

विराट कोहली (दाएं) समेत 5 बल्लेबाज इस मैच में शून्य पर आउट हुए। रोहित ने 2 रन बनाए।

विराट कोहली (दाएं) समेत 5 बल्लेबाज इस मैच में शून्य पर आउट हुए। रोहित ने 2 रन बनाए।

पंत के घुटने में सूजन है, उम्‍मीद है वे रात भर में सुधार कर लेंगे न्यूजीलैंड के खि‍लाफ दूसरे दिन विकेटकीपिंग करते समय दाहिने घुटने पर चोट लगने के बाद ऋषभ पंत मैदान से बाहर चले गए। कप्तान ने कहा, ‘दुर्भाग्य से गेंद सीधे पंत के घुटने के कैप पर जा लगी, उसी पैर पर जिस पर उनकी सर्जरी हुई है। इसलिए उन्हें इस पर थोड़ी सूजन हो गई है। हम जोखिम नहीं लेना चाहते थे। यही वजह थी कि वे मैदान से बाहर गए। उम्मीद है रात में वह ठीक हो जाएंगे और हम उन्‍हें कल मैदान पर वापस देखेंगे।’

चोटिल होने के बाद पंत लंगड़ाते हुए फिजियो के साथ मैदान से बाहर चले गए।

चोटिल होने के बाद पंत लंगड़ाते हुए फिजियो के साथ मैदान से बाहर चले गए।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *