22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

भारत और इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। गुरुवार को मुकाबले के दूसरे दिन विकेटकीपर ऋषभ पंत लंगड़ाते हुए बल्लेबाजी करने उतरे और उन्होंने शानदार अर्धशतक जड़ा।इंग्लैंड के बल्लेबाज ज़ैक क्रॉली ने पंत की तारीफ की।
क्रॉली ने कहा, “यह मुश्किल था क्योंकि पंत बेहद प्रतिभाशाली हैं। बहुत कम लोग एक पैर पर बल्लेबाजी कर पाते, जैसा उन्होंने किया।” उन्होंने आगे कहा, “पंत के लिए हमारी योजनाएं थोड़ी बदल गई थीं, लेकिन हम उनकी पारी को जल्दी खत्म करने में कामयाब रहे, जिससे हम खुश हैं।”पंत पहले दिन क्रिस वोक्स की गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में चोटिल हो गए थे। उस समय वे 37 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे और उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा।
पंत कैसे चोटिल हुए? मैनचेस्टर टेस्ट के पहले दिन 68वें ओवर में पंत चोटिल हो गए। क्रिस वोक्स ने ओवर की चौथी गेंद पर स्लोअर यॉर्कर फेंकी। पंत ने रिवर्स स्वीप खेलने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनके बैट से लगकर जूते पर जा लगी। इंग्लैंड ने LBW की अपील की, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट का फैसला दिया।
पंत दर्द से कराहते दिखे। फिजियो ने मैदान पर उनकी जांच की और उनके पैर में सूजन दिखी। जूता खोलने पर दर्द बढ़ने के कारण उन्हें स्ट्रेचर पर मैदान से बाहर ले जाया गया। उस समय वे 37 रन पर रिटायर्ड हर्ट हुए। उन्होंने साई सुदर्शन के साथ चौथे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की थी।

क्रिस वोक्स की गेंद पर चोटिल हाे गए थे।
पंत का शानदार प्रदर्शन पंत ने दूसरे दिन 75 गेंदों में 54 रन बनाए और भारत को 350 के पार पहुंचाया। उनकी पारी में 2 छक्के शामिल थे।
इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 90 छक्के पूरे कर लिए और भारत के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट छक्के लगाने वाले वीरेंद्र सहवाग (90 छक्के) की बराबरी कर ली। पंत ने रोहित शर्मा (88 छक्के) को भी पीछे छोड़ा।

पंत ने 75 गेंदों में 54 रन बनाए।
________________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
चेस FIDE विमेंस वर्ल्डकप फाइनल में पहली बार दो भारतीय:हम्पी ने सेमीफाइनल में चीन की टिंगजी लेई को हराया; दिव्या देशमुख से होगा मुकाबला

दिव्या देशमुख के बाद विमेंस चेस FIDE वर्ल्ड कप में कोनेरू हम्पी फाइनल में पहुंच गई है। कोनेरू हम्पी ने सेमीफाइनल में टाई ब्रेकर में चीन की टिंगजी लेई को हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया। पहली बार होगा कि वर्ल्ड कप के फाइनल में दोनों ही खिलाड़ी भारतीय होंगे। यह टूर्नामेंट जॉर्जिया के बटुमी में खेला जा रहा है। पूरी खबर