IND vs ENG 3rd T20I Rajkot Varun Chakravarthy Jos Butler | चक्रवर्ती बोले- मैं खुद को और बेहतर करूंगा: नतीजों की जिम्मेदारी हमें ही लेनी होगी, सूर्या ने कहा- ओस रहती तो अच्छा होता

राजकोट37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

इंग्लैंड ने राजकोट में खेले गए तीसरे टी-20 में भारत को 26 रन से हरा दिया। बेन डकेट की फिफ्टी के चलते इंग्लैंड ने 171 रन बनाए। वरुण चक्रवर्ती ने 5 विकेट लिए। आदिल रशीद के इकोनॉमिकल स्पेल के चलते भारतीय टीम 145/9 रन ही बना सकी।

मैच के बाद प्लेयर ऑफ द मैच वरुण ने कहा, मैंने अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन देश के लिए खेलते समय आपको नतीजों की जिम्मेदारी भी लेनी होती है। इंग्लिश कप्तान जोस बटलर बोले, रशीद ने कमाल की गेंदबाजी की, वे हमारे टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। वहीं, भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव बोले, हमारी बैटिंग में ओस आती तो बेहतर रहता।

मैंने बेस्ट बॉलिंग की- वरुण मैच में अपने टी-20 करियर का दूसरा फाइव विकेट हॉल लेने वाले प्लेयर ऑफ द मैच वरुण ने कहा, हम दु:खी हैं कि यह मैच नहीं जीत सके, लेकिन यह खेल का नेचर है। जब आप देश के लिए खेल रहे हों, तो आपको जवाबदेही लेनी होती है।

लगातार 4 ओवर फेंकने के बार में पूछ जाने पर वरुण ने कहा, कई बार सूर्या मुझे लगातार चार ओवर का स्पेल डलवाते हैं। मुझे जो भी काम दिया जाता है, मैं उसके लिए मानसिक रूप से तैयार रहता हूं। इस स्टेज पर मैंने बेस्ट गेंदबाजी की है, लेकिन मैं अपने आप को और बेहतर करता रहूंगा।

बैटर्स को स्पीड नहीं देना चाह रहा था- रशीद तिलक वर्मा के विकेट पर आदिल रशीद ने कहा, मैंने अच्छी गेंदबाजी की। जो बॉल मैंने तिलक को फेंकी थी, वह गेंद पिच से अंदर की तरफ घूम गई। जैसे-जैसे आप खेलते हैं, आपका एक्सपीरिएंस बढ़ता जाता है। मैच में पिच मेरे पक्ष में गई। जब हम बल्लेबाजी कर रहे थे तो पिच काफी धीमी लग रही थी। स्पिन गेंदबाजी में यह देखना होता है कि पिच कैसा बिहेव कर रही है। आपका तेज फेंकना काम कर रहा है या धीरे फेंकना, इसकी समझ जरूरी है। मैने शुरुआत के दोनों ओवर में धीमी गति से गेंदबाजी की, जिसका नतीजा मुझे तिलक के विकेट के रूप में मिल गया।

आदिल रशीद ने तिलक वर्मा को 18 के स्कोर पर बोल्ड कर दिया।

आदिल रशीद ने तिलक वर्मा को 18 के स्कोर पर बोल्ड कर दिया।

आर्चर एक सुपरस्टार हैं- जोस बटलर जोस बटलर ने कहा, हमने शानदार गेंदबाजी की। आदिल रशीद टीम के महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं, उनके पास वेरिएशन हैं। हम सौभाग्यशाली हैं कि वे हमारी टीम में हैं। जोफ्रा आर्चर के बारे में जोस ने कहा, उनके बारे में ज्यादा कुछ कहने की जरूरत नहीं। वे एक सुपर स्टार हैं। अगर जोफ्रा किसी मैच में 60 रन देते हैं, तो हमें पता है कि वे अच्छी वापसी करेंगे। बेन डकेट एक शानदार ओपनर हैं। उन्होंने स्टिकी पिच पर अच्छी बैटिंग की। हमने 172 रन का टारगेट दिया और पावरप्ले में भारत के जरूरी विकेट भी ले लिए।

जोफ्रा आर्चर ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिए।

जोफ्रा आर्चर ने 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिए।

मुझे ओस आने की उम्मीद थी- सूर्यकुमार यादव सूर्या ने कहा, मुझे लगा था कि थोड़ी ओस होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। हार्दिक-अक्षर जब बल्लेबाजी कर रहे थे, तब हमें 24 बॉल में 55 रन की जरूरत थी, फिर भी लगा कि गेम हमारे हाथ में है। आदिल राशिद ने शानदार गेंदबाजी की। हम स्ट्राइक रोटेट करना चाहते थे, लेकिन रशीद वर्ल्ड क्लास बॉलर हैं, उन्होंने हमें रोक दिया।

हम हमेशा टी-20 मैच से सीखते हैं, 8 विकेट पर 127 रन से 170 रन बनवा देना बहुत ज्यादा था। बल्लेबाजी में भी हमें कुछ चीजें सीखनी हैं। मोहम्मद शमी के सवाल पर सूर्या ने कहा, उन्हें बॉलिंग करते हुए देखकर अच्छा लगा। वरुण ने शानदार गेंदबाजी की। वे नेट्स में बहुत मेहनत कर रहे हैं। वरुण एक ही लाइन में गेंदबाजी करते हैं, इसीलिए उन्हें ज्यादा विकेट मिलते हैं।

हार्दिक ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 40 रन की पारी खेली।

हार्दिक ने भारत के लिए सबसे ज्यादा 40 रन की पारी खेली।

————— स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें… जसप्रीत बुमराह ICC क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने

जसप्रीत बुमराह ने क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 का अवॉर्ड जीत लिया है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड, इंग्लैंड के जो रूट और हैरी ब्रूक को अवॉर्ड की रेस में पीछे छोड़ा। ये सम्मान पाने वाले बुमराह पहले भारतीय तेज गेंदबाज हैं। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *