IND vs BAN in the first semi-final of Women’s Asia Cup LIVE UPDATE SCORE UPADATE | विमेंस एशिया कप के पहले सेमीफाइनल में IND Vs BAN: अभी तक टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा भारत; दीप्ति शर्मा हैं टॉप विकेटटेकर

स्पोर्ट्स डेस्क9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विमेंस एशिया कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में शुक्रवार को डिफेंडिंग चैंपियन भारतीय विमेंस क्रिकेट टीम का सामना बांग्लादेश से होगा। इस एशिया कप में पहली बार दोनों टीम आमने-सामने होंगी।

दोनों टीम आज का मैच जीतकर फाइनल लिए क्वालिफाई करना चाहेंगी। हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने अपने पहले मैच में सबसे बड़े राइवल पाकिस्तान को 7 विकेट से, दूसरे मैच में UAE को 78 रन से और तीसरे मैच में नेपाल को 82 रन से हराया था। दूसरी ओर, बांग्लादेश को अपने पहले मैच में श्रीलंका से 7 विकेट से हार मिली थी। लेकिन वापसी करते हुए बांग्लादेश विमेंस ने थाईलैंड को 7 विकेट से और मलेशिया को 114 रन से हराया था।

इस एशिया कप में भारत और श्रीलंका ऐसी 2 टीमें हैं जो अब तक अजेय रही हैं। दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला कल शाम 7 बजे से पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच खेला जाएगा।

मैच डिटेल्स
टूर्नामेंट- विमेंस एशिया कप, सेमीफाइनल-1
तारीख- 26 जुलाई
मैच- भारत Vs बांग्लादेश
टॉस- 1:30 PM, मैच स्टार्ट- 2:00 PM
स्टेडियम- रंगिरी दांबुला स्टेडियम, श्रीलंका

आखिरी 5 मैच

13 टी-20 इंटरनेशनल में सिर्फ 2 जीता है बांग्लादेश

स्टार्स पर नजरें

टॉस का रोल और पिच रिपोर्ट
रंगिरी दांबुला स्टेडियम श्रीलंका​ में होने वाले ​​एशिया कप के सभी मैच यही खेले जाएंगे। यहां अब तक 15 विमेंस टी-20 इंटरनेशनल खेले जा चुके हैं। इसमें टॉस जीतकर पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने 9 मैच जीते हैं। दोनों ही टीम के कप्तान टॉस जीतकर बॉलिंग लेना चाहेंगे। दांबुला स्टेडियम की पिच बॉलर्स को मदद करती हैं।

वेदर रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन
भारतीय विमेंस टीम अभी फॉर्म में हैं। पहले मैच में उसने पाकिस्तान, दूसरे में UAE और तीसरे में नेपाल की हराया था और हाल ही में साउथ अफ्रीका से सीरीज जीती थी। इस मैच में भारत के जीतने के चांस 90% है। दांबुला में कल के दिन बारिश होने का कोई चांस नहीं है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
भारत : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, दयालन हेमलता, जेमिमा रौड्रिग्स, रिचा घोष, पूजा वस्त्राकर, दीप्ति शर्मा, रेणुका सिंह, राधा यादव और तनुजा कंवर।

बांग्लादेश: निगार सुल्ताना (कप्तान), दिलारा अख्तर, मुर्शिदा खातून, रुमाना अहमद, इश्मा तंजीम, रितु मोनी, राबेया खातून, शोर्ना अख्तर, जहांआरा आलम, नाहिदा अख्तर और सबिनकुन नाहर जेस्मीन।

विमेंस एशिया कप की विजेता
विमेंस एशिया कप की शुरुआत 2004 से हुई थी। जब भारत ने इसे जीता था। अब तक 8 बार विमेंस एशिया कप हो चुका हैं। जिसमें भारत ने 7 बार इस टूर्नामेंट को जीता है वहीं बांग्लादेश ने 1 बार एशिया कप जीता है।

स्पोर्ट्स के ये खबर भी पढ़ें…

ओलिंपिक के किस्से-1

ओलिंपिक में बिना कपड़ों के उतरते थे खिलाड़ी

492 ईसा पूर्व यानी आज से करीब ढाई हजार साल पहले। पर्शिया (ईरान) के राजा डेरियस ने ग्रीक के शहर एथेंस पर आक्रमण किया, लेकिन हार गया। 6 साल बाद उसकी मौत हो गई।

डेरियस के उत्तराधिकारी जेजरेक्स ने ढाई लाख पैदल सैनिक और 800 जहाजों की नौसेना तैयार की और एक बार फिर एथेंस पर हमला कर दिया। पूरा शहर जला दिया गया। एथेंस के लोग समुद्र के रास्ते जान बचाकर भागे। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *