सिडनी19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सैम कोंस्टास पहली पारी में 23 रन बनाकर आउट हुए। मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट लिए।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का पांचवां और आखिरी टेस्ट सिडनी में खेला जा रहा है। आज तीसरे दिन का खेल सुबह 5 बजे से शुरू होगा। भारत ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट खोकर 141 रन बना लिए हैं, टीम को पहली पारी में 4 रन की बढ़त मिली थी। इसलिए टीम 145 रन से आगे है।
भारत से रवींद्र जडेजा 8 और वॉशिंगटन सुंदर 6 रन बनाकर नॉटआउट रहे। दोनों तीसरे दिन भारत की पारी आगे बढ़ाएंगे। ऑस्ट्रेलिया से स्कॉट बोलैंड 4 विकेट ले चुके हैं। 5 टेस्ट की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-1 से आगे हैं।
दूसरे दिन भारत को 4 रन की बढ़त
स्कॉट बोलैंड दूसरी पारी में 4 विकेट ले चुके हैं। उन्होंने पहली पारी में भी 4 विकेट लिए थे।
दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 9/1 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। ब्यू वेबस्टर ने 57, स्टीव स्मिथ ने 33 और एलेक्स कैरी ने 21 रन बनाए। बाकी बैटर्स कुछ खास नहीं कर सके और टीम 181 रन पर सिमट गई। भारत को 4 रन की बढ़त मिली। पढ़ें पूरी खबर…
पहले दिन 185 पर सिमटा भारत
ऋषभ पंत ने पहली पारी में 40 और दूसरी पारी में 61 रन बनाए।
भारत ने शुक्रवार को सिडनी में टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम से ऋषभ पंत ने 40, जडेजा ने 26, जसप्रीत बुमराह ने 22 और शुभमन गिल ने 20 रन बनाए। टीम 185 रन पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया से स्कॉट बोलैंड को 4 विकेट मिले। पढ़ें पूरी खबर…
सीरीज में 2-1 से आगे ऑस्ट्रेलिया भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट की सीरीज 22 नवंबर से खेली जा रही है। टीम इंडिया ने पर्थ में पहला मैच जीता था, उसके बाद से टीम को जीत नहीं मिली। दूसरी ओर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा और चौथा मैच जीतकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। ब्रिस्बेन में तीसरा मुकाबला ड्रॉ रहा था।