मेलबर्न8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
![नीतीश रेड्डी ने करियर का पहला टेस्ट शतक लगाया। - Dainik Bhaskar](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/12/28/moments-23_1735398751.jpg)
नीतीश रेड्डी ने करियर का पहला टेस्ट शतक लगाया।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट खेला जा रहा है। आज चौथे दिन का खेल सुबह 4.30 बजे से शुरू होगा। क्योंकि तीसरे दिन खराब लाइट के कारण कम ओवर फेंके गए थे। भारत ने पहली पारी में 9 विकेट खोकर 358 रन बना लिए हैं।
नीतीश रेड्डी 105 और मोहम्मद सिराज 2 रन के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाएंगे। ऑस्ट्रेलिया अब भी पहली पारी में 116 रन से आगे है, टीम ने पहली पारी में 474 रन बनाए थे। सीरीज फिलहाल 1-1 से बराबर है।
तीसरे दिन रेड्डी-सुंदर की पार्टनरशिप से बचा भारत
![नीतीश रेड्डी ने 105 रन बनाए।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/12/28/reddy-2_1735398740.jpg)
नीतीश रेड्डी ने 105 रन बनाए।
टीम इंडिया ने तीसरे दिन 164/5 के स्कोर से आगे खेलना शुरू किया। ऋषभ पंत 28 और रवींद्र जडेजा 17 रन बनाकर आउट हो गए। दोनों के बाद नीतीश रेड्डी और वॉशिंगटन सुंदर ने टीम को संभाल लिया। रेड्डी ने सेंचुरी लगाई और उन्होंने सुंदर के साथ 127 रन की पार्टनरशिप की। पढ़ें पूरी खबर…
दूसरे दिन भारत ने 5 विकेट गंवाए
![स्टीवन स्मिथ ने लगातार दूसरा शतक लगाया।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/12/28/smith_1735398600.jpeg)
स्टीवन स्मिथ ने लगातार दूसरा शतक लगाया।
दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया पहली पारी में 474 रन बनाकर ऑलआउट हुआ। टीम से स्टीवन स्मिथ ने सेंचुरी लगाई। भारत ने पहली पारी में 153 रन तक 2 ही विकेट गंवाए थे, लेकिन दिन का खेल खत्म होते-होते 3 विकेट और गिर गए। स्कोर 164/5 हो गया। पढ़ें पूरी खबर…
पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने मजबूत स्थिति बनाई
![जसप्रीत बुमराह को करियर में पहली बार एक ही पारी में 4 छक्के लग गए।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/12/28/bumrah_1735398639.jpg)
जसप्रीत बुमराह को करियर में पहली बार एक ही पारी में 4 छक्के लग गए।
मेलबर्न में गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम के टॉप-3 बैटर्स ने फिफ्टी लगाई और स्कोर 300 के पार पहुंचाया। स्टीव स्मिथ भी फिफ्टी लगाकर दिन का खेल खत्म होने तक नॉटआउट रहे। पढ़ें पूरी खबर…