Ind Vs Aus Gabba Test Photos Akash Deep Rohit Sharma Virat Kohli Kohli, Rohit and Gambhir were overjoyed after avoiding follow-on | फॉलोऑन बचने पर खुशी से झूम उठे कोहली-रोहित और गंभीर: आकाश के सिक्स से हैरान विराट; स्मिथ ने एक हाथ से कैच लपका

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • Ind Vs Aus Gabba Test Photos Akash Deep Rohit Sharma Virat Kohli Kohli, Rohit And Gambhir Were Overjoyed After Avoiding Follow on

गाबा6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

जसप्रीत बुमराह और आकाश दीप की आखिरी जोड़ी ने भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन में चल रहे तीसरे टेस्ट में फॉलोऑन से बचा लिया। इन दोनों ने आखिरी विकेट के लिए 39 की पार्टनरशिप कर दी है।

आकाशदीप ने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस की गेंद पर चौका लगातार फॉलोऑन टाला। इसके बाद उन्होंने कमिंस की ही गेंद पर छक्का भी जमाया। इन दोनों शॉट पर भारतीय ड्रेसिंग रूम का रिएक्शन देखने लायक था। कोच गौतम गंभीर, विराट कोहली और कप्तान रोहित शर्मा खुशी से झूम उठे।

पढ़िए चौथे दिन के टॉप-6 मोमेंट्स…

1. 75वें ओवर में 2 मोमेंट देखने को मिले

  • फॉलोऑन से बचने पर कोहली, रोहित और गंभीर ने हाईफाई सेलिब्रेशन किया
विराट कोहली, गौतम गंभीर को हाई-फाई देकर सेलिब्रेट करते हुए।

विराट कोहली, गौतम गंभीर को हाई-फाई देकर सेलिब्रेट करते हुए।

भारतीय पारी का 75वां ओवर कप्तान कमिंस लेकर आए। इस ओवर से पहले भारत को फॉलोऑन बचाने के लिए मात्र 4 रन की जरूरत थी। कमिंस की दूसरी ही बॉल पर आकाश दीप ने कट शॉट खेलकर गली की दिशा में चौका लगा दिया। इस चौके के बाद ड्रेसिंग रुम में मौजूद भारतीय कोच गौतम गंभीर और विराट कोहली के खुशी का ठिकाना नहीं रहा।

दोनों ने एक दूसरे को ताली देकर हाई-फाई सेलिब्रेशन किया। इसके बाद कोहली ने रोहित के साथ भी हाईफाई किया।

आकाश दीप ने चौका लगाकर फॉलोऑन बचाया।

आकाश दीप ने चौका लगाकर फॉलोऑन बचाया।

  • आकाश दीप के सिक्स से चौंक गए कोहली
आकाश दीप के छक्के के बाद कोहली का रिएक्शन।

आकाश दीप के छक्के के बाद कोहली का रिएक्शन।

75वें ओवर की चौथी बॉल पर आकाश दीप ने कमिंस को मिडविकेट के ऊपर से सिक्स लगा दिया। फुल लेंथ की बॉल पर आकाश ने स्टेडियम की दूसरी मंजिल पर सिक्स लगाया। इस छक्के को देखने पवेलियन पर मौजूद कोहली अपनी सीट से खड़े होकर खिड़की की तरफ आ गए। यहां उनका रिएक्शन चौकाने वाला था।

आकाश दीप चौथे दिन के स्टंप्स तक 27 रन पर नाबाद हैं। उन्होंने बुमराह (10*) रन के साथ आखिरी विकेट के लिए 54 बॉल पर नाबाद 39 रन जोड़ लिए हैं। पवेलियन पर लौटने पर पूरी टीम ने दोनों को स्टैंडिंग ओवेशन दिया।

आकाश दीप ने कमिंस को मिडविकेट पर सिक्स लगाया।

आकाश दीप ने कमिंस को मिडविकेट पर सिक्स लगाया।

आकाश दीप और बुमराह को स्टैंडिंग ओवेशन देते रोहित, कोहली और गंभीर।

आकाश दीप और बुमराह को स्टैंडिंग ओवेशन देते रोहित, कोहली और गंभीर।

2. दिन की पहली बॉल पर राहुल को जीवनदान

केएल राहुल का जब कैच छूटा तब वे 33 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

केएल राहुल का जब कैच छूटा तब वे 33 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

​चौथे दिन की पहली बॉल पर केएल राहुल को जीवनदान मिला। पैट कमिंस की गुड लेंथ बॉल को एक्स्ट्रा बाउंस मिला और राहुल मात खा गए। बॉल बल्ले के बाहरी किनारा लेकर दूसरी स्लिप पर खड़े स्मिथ के पास चली गई। हालांकि स्मिथ तैयार नहीं थे और कैच ड्रॉप हो गया। इससे पहले, प्रैक्टिस के दौरान जोश हेजलवुड इंजरी हुए। वे दिन के खेल में नहीं उतरे हैं।

राहुल भारत के लिए पहली इनिंग में टॉप स्कोरर रहे, उन्होंने 84 रन की पारी खेली।

राहुल भारत के लिए पहली इनिंग में टॉप स्कोरर रहे, उन्होंने 84 रन की पारी खेली।

3. स्मिथ ने डाइव लगाकर एक हाथ से राहुल का कैच पकड़ा

केएल राहुल का 84 रन पर स्मिथ ने कैच लिया।

केएल राहुल का 84 रन पर स्मिथ ने कैच लिया।

43वें ओवर में भारत ने छठा विकेट गंवाया। यहां केएल राहुल 84 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें नाथन लायन ने स्टीव स्मिथ के हाथों कैच कराया। स्मिथ ने डाइव लगाकर कैच पकड़ा। यहां 67 रन की पार्टनरशिप ब्रेक हुई।

4. रवींद्र जडेजा स्पेशल बैट से खेलने उतरे

रवींद्र जडेजा के बैट पर 'मारवाड़ी स्टैलियन' लिखा था।

रवींद्र जडेजा के बैट पर ‘मारवाड़ी स्टैलियन’ लिखा था।

तीसरे मैच के दौरान जडेजा स्पेशल बैट से खेलने उतरे। वह जब बैटिंग करने आए तब उनके बल्ले पर ‘मारवाड़ी स्टैलियन’ लिखा था और घोड़े का स्टिकर लगा हुआ था। मारवाड़ी स्टैलियन राजस्थान के जोधपुर क्षेत्र के घोड़ों की एक नस्ल है। जडेजा को घोड़ों का बहुत शौक है। जडेजा ने इस मैच में 123 बॉल पर 77 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली।

5. बारिश से परेशान हुए स्टार्क

बारिश से खेल रुकने के बाद स्टार्क का रिएक्शन कुछ ऐसा था।

बारिश से खेल रुकने के बाद स्टार्क का रिएक्शन कुछ ऐसा था।

स्टार्क के निराश होने के बाद अंपायर उन्हें समझाते हुए।

स्टार्क के निराश होने के बाद अंपायर उन्हें समझाते हुए।

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क मैच में लगातार बारिश की खलल से परेशान हो गए। 63वें ओवर में आज चौथी बार बारिश से खेल रुका। यहां स्टार्क ओवर की तीसरी बॉल डालने के लिए तैयार थे। लेकिन बारिश को तेज होता देख अंपायर ने उन्हें बॉलिंग करने से रोक दिया। स्टार्क ने अंपायर को ओवर पूरा करने के लिए बोला, लेकिन उन्होंने मना कर दिया। इसके बाद वे फ्रस्टेटेड दिखे।

6. कैरी का डाइविंग कैच

एलेक्स कैरी ने डाइव लगाकर सिराज का कैच लपका।

एलेक्स कैरी ने डाइव लगाकर सिराज का कैच लपका।

63वें ओवर में स्टार्क की बॉल पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी ने अपनी दाहिनी तरफ छलांग लगाते हुए शानदार कैच लिया। यहां सिराज स्टार्क की फुल लेंथ बॉल पर ड्राइव शॉट खेलने गए, बैट का बाहरी किनारा लगा और कैरी ने शानदार कैच लिया। सिराज 1 रन बनाकर आउट हुए।

——————————— गाबा टेस्ट से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें… भारत-ऑस्ट्रेलिया तीसरा टेस्ट- इंडिया ने फॉलोऑन बचाया

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में खुद को फॉलोऑन खेलने से बचा लिया है। द गाबा स्टेडियम में चल रहे मुकाबले में भारतीय टीम 193 रन से पीछे है। मंगलवार को मुकाबले के चौथे दिन स्टंप्स तक इंडिया ने 9 विकेट पर 252 रन बना लिए हैं​​​​​। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *