IND vs AUS 3rd Test India vs Australia Test Preview Brisbane | Virat Kohli | IND vs AUS तीसरा टेस्ट आज से: ब्रिस्बेन में 3 बार जीरो पर आउट हुए हैं ट्रैविस हेड; भारत ने यहां पिछला मुकाबला जीता

ब्रिस्बेन11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट आज से ब्रिस्बेन में खेला जाएगा। द गाबा स्टेडियम में टॉस सुबह 5:20 बजे होगा, मैच सुबह 5:50 बजे से शुरू होगा। 5 मैचों की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। पहला मैच भारत ने 295 रन और दूसरा मुकाबला ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से जीता था।

ब्रिस्बेन में दोनों टीमों के बीच अब तक 7 मैच खेले गए, भारत को यहां केवल 1 में जीत मिली। ऑस्ट्रेलिया ने 5 मैच जीते, जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा। यहां ऑस्ट्रेलिया के ट्रैविस हेड पिछली 3 पारियों से खाता भी नहीं खोल सके हैं, उन्होंने सीरीज के पिछले मैच में सेंचुरी लगाई थी।

मैच डिटेल्स तारीख- 14 दिसंबर जगह- द गाबा स्टेडियम, ब्रिस्बेन समय- टॉस- 5:20 AM, मैच स्टार्ट- 5:50 AM

पंत ने यहां खेली थी नाबाद 89 रन की पारी पिछली बार द गाबा में हुए ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच टेस्ट को टीम इंडिया ने 3 विकेट से जीता था। इससे पहले, ब्रिस्बेन का द गाबा स्टेडियम 2020 तक ऑस्ट्रेलिया का किला था। होम टीम को यहां 1988 से किसी भी टेस्ट में हार नहीं मिली थी। 2021 में फिर भारत ने यहां 3 विकेट से टेस्ट जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की थी। इस मैच में विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत ने नाबाद 89 रन की पारी खेली थी। शुभमन गिल ने 91 और चेतेश्वर पुजारा ने 56 रन बनाए थे।

यह फोटो 19 जनवरी 2021 की है। जब ने भारत गाबा टेस्ट जीतकर टेस्ट सीरीज जीती थी।

यह फोटो 19 जनवरी 2021 की है। जब ने भारत गाबा टेस्ट जीतकर टेस्ट सीरीज जीती थी।

ओवरऑल रिकॉर्ड में ऑस्ट्रेलिया आगे

बुमराह सीरीज के टॉप विकेट टेकर दूसरे टेस्ट में भारत का पूरा बैटिंग लाइन-अप ही फेल रहा था। पहले टेस्ट की दूसरी इनिंग में विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल ने शतक जमाया था। जायसवाल सीरीज में टीम के टॉप स्कोरर हैं। भारतीय उप कप्तान जसप्रीत बुमराह ने सीरीज में 12 विकेट लिए हैं। वे सीरीज के टॉप विकेट टेकर हैं।

हेड सीरीज के टॉप स्कोरर ऑस्ट्रेलिया के लिए एडिलेड टेस्ट में शतक लगाने वाले ट्रैविस हेड सीरीज के टॉप स्कोरर हैं। उन्होंने पर्थ टेस्ट की दूसरी इनिंग में शानदार 89 रन बनाए थे। बॉलिंग डिपार्टमेंट में मिचेल स्टार्क ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 11 विकेट लिए हैं।

पिच रिपोर्ट तीसरे टेस्ट में गाबा की प‍िच को लेकर क्यूरेटर डेविड सैंडर्स्की ने कहा, साल के अलग-अलग समय में यंहा की पिच अलग-अलग तरह से व्यवहार करती है। सीजन के अंत में पिच थोड़ी सी ज्यादा टूट जाती है, जबकि सीजन की शुरुआत में यह ताजा होती है। हालांकि, हम ऐसी पिच तैयार कर रहे हैं, जिसमें पेस और बाउंस हो। इसी तरह की पिच के लिए गाबा को जाना जाता है। हम इस साल भी पिछले सालों की तरह एक पारंपरिक गाबा पिच तैयार कर रहे हैं।

टॉस का रोल ​​​​​​ ब्रिस्बेन में टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी कर सकती है। यहां अब तक 66 मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 26 मुकाबले जीते हैं। वहीं पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने भी 26 मैच ही जीते हैं। लेकिन पिछले 4 मैच में पहले बॉलिंग करने वाली टीम को 3 में जीत मिली है।

वेदर कंडीशन इस मैच में बारिश खलल डाल सकती है। मौसम वेबसाइट accu weather के अनुसार, ब्रिस्बेन में 14 दिसंबर को सबसे ज्यादा 88% बारिश होने के चांस हैं। मैच के दूसरे दिन 49% और चौथे दिन 42% बारिश के आसार हैं। तीसरे और पांचवें दिन भी 25-25% बारिश के अनुमान हैं।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नीतिश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, प्रसिद्ध कृष्णा/आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह (उप-कप्तान) और मोहम्मद सिराज।

ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), ​​​​मिचेल स्टार्क, नाथन लायन और जोश हेजलवुड।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *