Income Tax Department raids in Giridih since morning | गिरिडीह में सुबह से आयकर विभाग की रेड: फैक्ट्री मालिक और बुक शॉप संचालक के घर छापा, दस्तावेजों को खंगाल रही टीम – Giridih News


गिरिडीह में सुबह से आयकर विभाग की रेड

गिरिडीह में एक साथ 3 स्थानों पर इनकम टैक्स की रेड पड़ी है। टीम में शामिल अधिकारी शहर के टावर चौक स्थित शारदा भवन बुक दुकान के संचालक मनीष बरनवाल के बरगंडा स्थित आवास, शैलपुत्री स्टील फैक्ट्री के मालिक राकेश बरनवाल के आवास और शैलपुत्री आयरन एंड स्टील ल

.

सुबह से चल रही छापेमारी

जानकारी के मुताबिक आयकर विभाग की 12 से अधिकारियों की टीम तीनों जगहों पर एक साथ पहुंची। बताया जा रहा है कि यह छापेमारी रांची से कई टीम कर रही है। छापेमारी के दौरान दस्तावेजों को खंगाला जा रहा है। हालांकि छापेमारी के पीछे की वजह क्या है यह स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।

लोगों के आने-जाने पर पाबंदी

सूचना के मुताबिक आयकर के अधिकारी बीते तीन घंटे से ठिकानों पर जांच पड़ताल कर रहे हैं। इस दौरान फैक्ट्री और आवास पर लोगों के अनावश्यक प्रवेश पर रोक लगाई गई है। जांच टीम में शामिल अधिकारी भी कुछ कहने से बच रहे हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *