In Todi Fatehpur, a young man entered the house and killed the husband and wife with a sword, the accused has been arrested | झांसी में डबल मर्डर: युवक ने घर में घुसकर पति-पत्नी को तलवार से काट डाला, आरोपी गिरफ्तार – Jhansi News


झांसी में मंगलवार सुबह घर में घुसकर युवक ने पति-पत्नी की हत्या कर दी। उसने तलवार से ताबड़तोड़ वार करके दोनों को मौत की नींद सुला दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उससे पूछताछ की जा रही है। पूरा मामला टोड़ी फतेहपुर के कुटोरा गांव का है।

.

बताया जा रहा है कि दंपती सुबह अपने घर पर थे। तभी आरोपी तलवार लेकर आया और दोनों पर हमला कर दिया। हमले में पति पुष्पेंद्र (40) पुत्र कैलाश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी संगीता (35) गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तुरंत सीएचसी ले जाया गया। यहां उसने भी दम तोड़ दिया। इस दोहरे हत्याकांड के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर थाना प्रभारी देवेश कुमार उपाध्याय पुलिस फोर्स के साथ मौके पर जा पहुंचे। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। युवक से पूछताछ की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *