In the meeting of the Public Kali Puja Committee, Seeni Bazaar, it was decided to celebrate Maa Kali Puja in a grand manner. | सार्वजनिक काली पूजा समिति सीनी बाजार की बैठक में भव्य रूप से मां काली पूजा करने का हुआ निर्णय – Chaibasa (West Singhbhum) News


.

श्री सार्वजनिक काली पूजा समिति सीनी बाजार की बैठक मंदिर परिसर में मंसाराम महतो की अध्यक्षता में हुई। जिसमें इस वर्ष भी मां काली की पूजा धूमधाम से करने का निर्णय लिया गया। इस वर्ष पूजा संचालन के लिए कमेटी का पुनर्गठन किया गया है। जिसमें राजा संदीप सिंहदेव को संरक्षक बनाया गया है। मनोज कुमार सिंहदेव को अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है, रॉबिन महतो, डोमन महतो एवं सचिन महतो को उपाध्यक्ष बनाया गया है। जबकि मनोज कुमार शर्मा उर्फ मंटू एवं महादेव महतो को सचिव बनाया गया है। भीम महतो, तुलसी तांती, सुरेश महतो, रंगलाल प्रसाद एवं पिंटू महतो को सहसचिव बनाया गया है। जबकि वीरेंद्र महतो एवं अर्जुन महतो को कोषाध्यक्ष तथा सुभाष महतो को सह कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई है। 21 अक्टूबर को होगा संध्या का कार्यक्रम: बैठक में निर्णय लिया गया है मां काली पूजा के एक दिन बाद विश्राम के दिन यानी 21 अक्टूबर को मंदिर परिसर में भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में अच्छे कलाकारों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है। इसके अलावा बैठक में निर्णय लिया गया है कि रेलवे तालाब की साफ-सफाई तथा जिस पथ पर होकर कलशयात्रा निकाली जाएगी, उस पथ पर बहने वाले गंदे पानी को रोकने के लिए विभाग से पत्राचार करने का निर्णय लिया गया। इसके अलावा समय से पूर्व मां काली की प्रतिमा तैयार करने एवं अन्य साज सजावट को पूरा करने की बात कही गई है। बैठक में निर्णय लिया गया है कि अधिक से अधिक कमेटी के सदस्य वॉलेंटियर के रूप में रहेंगे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *