In Sitapur, first the husband killed his wife | सीतापुर में पहले पति ने की पत्नी की हत्या: सिर पर मारी ईंट, देवर के साथ रहती थी, वारदात के बाद आरोपी फरार – Sitapur News

अभिषेक सिंह | सीतापुर3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सीतापुर के मिश्रित कोतवाली क्षेत्र के ग्राम सरसई में गुरुवार देर शाम एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। आपसी विवाद के चलते पहले पति ने पत्नी की बेरहमी से हत्या कर दी। महिला की पहचान लक्ष्मी के रूप में हुई है। वह पहले धर्मेंद्र नामक युवक की पत्नी थी।

18 साल पहले लक्ष्मी की पहले शादी धर्मेंद्र से हुई थी और उनके दो बच्चे भी हैं। लेकिन पारिवारिक कारणों से दोनों के बीच अलगाव हो गया था। दोनों का तलाक नहीं हुआ था। इसके बाद लक्ष्मी 10 साल से अपने देवर अनूप के साथ रहती थी। जिससे उसे चार बच्चे थे।

अनूप ने बताया कि गुरुवार शाम को किसी बात को लेकर लक्ष्मी और उसके पहले पति धर्मेंद्र के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि गुस्से में आकर धर्मेंद्र ने ईंटों से सिर पर वार कर लक्ष्मी की हत्या कर दी।

गंभीर हालत में अनूप ने महिला को 112 पीआरवी की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिश्रित पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही मिश्रित कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल की जांच शुरू की। कोतवाल अरविंद सिंह व क्षेत्राधिकारी आलोक प्रसाद भी घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की।

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी धर्मेंद्र की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं। घटना से गांव में सनसनी फैल गई है और लोग महिला की नृशंस हत्या को लेकर स्तब्ध हैं। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *