In Shajapur, cattle are being caught and sent to the cowshed | शाजापुर में मवेशियों को पकड़कर गोशाला भेजा जा रहा: सीएमओ बोले- हादसों को रोकने के लिए चलाया जा रहा अभियान – shajapur (MP) News

शाजापुर में सड़क पर घूमते पशुओं की बढ़ती समस्या को देखते हुए नगरपालिका ने धरपकड़ अभियान शुरू किया है। नगर पालिका की टीम शहर के विभिन्न क्षेत्रों से गायों को पकड़कर टांडा बोर्डी स्थित गोशाला में छोड़ रही है।

.

सीएमओ भूपेन्द्र कुमार दीक्षित के अनुसार यह अभियान प्रतिदिन दो बार चलाया जा रहा है। एक बार में 6 से 7 गायों को पकड़कर गोशाला भेजा जा रहा है। यह कदम शहर की यातायात व्यवस्था सुधारने और दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए उठाया गया है।

सीएमओ बोले- मवेशियों को खुला न छोड़ें

सीएमओ दीक्षित ने बताया कि यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा। उन्होंने शहरवासियों से अपील की है कि वे अपने मवेशियों को खुला न छोड़ें। ऐसा करने पर उनके खिलाफ जुर्माना और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

नगर पालिका पशुओं को गोशाला में शिफ्ट कर रहा है।

नगर पालिका पशुओं को गोशाला में शिफ्ट कर रहा है।

एक दिन पहले हादसे में 6 गायों की मौत हुई थी

गुरुवार सुबह राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर बिजाना जोड़ के पास एक वाहन की टक्कर से 6 गायों की मौत हो गई थी। इसके अलावा शहर में बढ़ रही आवारा पशुओं की समस्या को लेकर दैनिक भास्कर ऐप पर खबर प्रकाशित होने के बाद प्रशासन ने कार्रवाई शुरू की।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *