सांची स्तूप परिसर में प्राचीन शिव मंदिर और भेरों बाबा के मंदिर से स्तूप प्रबंधक संदीप ने झंडों और सामान को बाहर फेंकवा दिया। घटना से नाराज हिंदू संगठन इकठ्ठा होकर सांची थाने पहुंचे यहां तहसीलदार व थाना प्रभारी नितिन अहिरवार को ज्ञापन देकर संदीप मेहतो
.
मंदिर पुजारी ओमप्रकाश मेहरा का कहना है कि संदीप मेहतो जब से आए हैं, तभी से मुझे बहुत परेशान करते हैं। लोग मंदिर परिसर में गंदगी फेंकते हैं और जूते पहनकर घूमते हैं।
स्तूप प्रबंधक संदीप मेहतो उन्हें पूजा करने से भी रोकते हैं। हिन्दू संगठनों ने प्रशासन से संदीप मेहतो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
हिंदू संगठन ने तहसीलदार व थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा।