In Sanchi, the Stupa manager removed the flags from the Shiva temple | सांची में स्तूप प्रबंधक ने शिव मंदिर से उतरवाए झंडे: पुजारी बोले- पूजा करने से भी रोकते हैं प्रबंधक; हिन्दू संगठन ने थाने पहुंचकर सौंपा ज्ञापन – Raisen News

सांची स्तूप परिसर में प्राचीन शिव मंदिर और भेरों बाबा के मंदिर से स्तूप प्रबंधक संदीप ने झंडों और सामान को बाहर फेंकवा दिया। घटना से नाराज हिंदू संगठन इकठ्ठा होकर सांची थाने पहुंचे यहां तहसीलदार व थाना प्रभारी नितिन अहिरवार को ज्ञापन देकर संदीप मेहतो

.

मंदिर पुजारी ओमप्रकाश मेहरा का कहना है कि संदीप मेहतो जब से आए हैं, तभी से मुझे बहुत परेशान करते हैं। लोग मंदिर परिसर में गंदगी फेंकते हैं और जूते पहनकर घूमते हैं।

स्तूप प्रबंधक संदीप मेहतो उन्हें पूजा करने से भी रोकते हैं। हिन्दू संगठनों ने प्रशासन से संदीप मेहतो के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।

हिंदू संगठन ने तहसीलदार व थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा।

हिंदू संगठन ने तहसीलदार व थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *