अरबाज के अनुसार, पांकी के भरी गांव के रहने वाले शेरू कुरैशी ने उसे मॉल के पास पीछे से पकड़ लिया और दांत से उसका नाक काट दिया।
पलामू में पत्नी से अवैध संबंध के शक में एक व्यक्ति ने अपने एक रिश्तेदार का दांत से नाक काट लिया। इलाज के लिए युवक को एमएमसीएच लाया गया था। डॉक्टर ने अधिक रक्त स्त्राव होने के कारण बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया। युवक का नाक बुरी तरह से कट गया ह
.
डॉक्टर ने नाक की सर्जरी कराने की सलाह दी है। जख्मी युवक अरबाज रेहला का रहने वाला है। अरबाज की बहन बीमार है। बहन के ऑपरेशन के सिलसिले में अरबाज कई दिनों से मेदिनीनगर में था।
कंबल खरीदने मॉल में गया था
सदर अस्पताल के पास डॉ. जीपी सिंह की क्लीनिक में उसकी बहन भर्ती है। गुरुवार को अरबाज को घर जाना था। कंबल खरीदने के लिए अरबाज शहर थाना क्षेत्र के धर्मशाला रोड स्थित मॉल में गया था।
![अरबाज जख्मी हालत में एमएमसीएच में पहुंचा।](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2024/12/19/news11_1734612525.jpg)
अरबाज जख्मी हालत में एमएमसीएच में पहुंचा।
आरोपी छोटे बहनोई का जीजा
अरबाज के अनुसार पांकी के भरी गांव के रहने वाले शेरू कुरैशी ने उसे मॉल के पास पीछे से पकड़ लिया और दांत से उसका नाक काट दिया। अरबाज जख्मी हालत में एमएमसीएच में पहुंचा। अरबाज के अनुसार शेरू कुरैशी उसके छोटे बहनोई का जीजा है।
शेरू को संदेह था कि पत्नी मॉल में अरबाज के साथ होगी
शेरू को पत्नी और अरबाज के बीच अवैध संबंध का शक है। आज उसकी पत्नी भी मेदिनीनगर आई थी। शेरू को संदेह था कि पत्नी मॉल में अरबाज के साथ होगी।
अरबाज का कहना है कि मॉल में वह अकेला था। शेरू की पत्नी के साथ उसका किसी तरह का संबंध नहीं है। अरबाज ने इस संबंध में मामला दर्ज कराने की बात कही है। मेन मार्केट में अचानक इस तरह लड़ाई झगड़ा देखकर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।