गिरिडीह में ग्रामीणों ने एक महिला के साथ बर्बरता पूर्ण व्यवहार किया गया। महिला के बाल काटे, चप्पल और जूता की माला पहनाकर उसे पूरे गांव में घुमाया गया। घटना डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत जामतारा पंचायत की पिपराली गांव की है।
.
पुलिस ने इस मामले में तीन महिलाओं को हिरासत में लिया है। घटना का वीडियो भी सामने आया है। दरअसल चोरी के आरोप में महिला के साथ गांव की ही कुछ महिलाओं द्वारा मारपीट की गई और उसके साथ ऐसा व्यवहार किया गया।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद जानकारी स्थानीय मुखिया को मिली। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर डुमरी पुलिस ने भुक्तभोगी महिला को थाना लाकर घटना की जानकारी ली और तीन आरोपी महिलाओं को हिरासत में ले लिया। फिलहाल पीड़ित महिला को पुलिस ने मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा है और मामले की जांच कर रही है।

चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने महिला को पकड़ कर इस तरह की हरकत की है। पुलिस मामले में गंभीरता से काम कर रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। -सुमित प्रसाद, एसडीपीओ, डुमरी