In Giridih, a woman was paraded wearing a garland of slippers | गिरिडीह में महिला को चप्पल की माला पहना घुमाया: चोरी के आरोप में महिला के बाल भी काटे, 3 महिलाओं को पुलिस ने लिया हिरासत में – Giridih News

गिरिडीह में ग्रामीणों ने एक महिला के साथ बर्बरता पूर्ण व्यवहार किया गया। महिला के बाल काटे, चप्पल और जूता की माला पहनाकर उसे पूरे गांव में घुमाया गया। घटना डुमरी थाना क्षेत्र अंतर्गत जामतारा पंचायत की पिपराली गांव की है।

.

पुलिस ने इस मामले में तीन महिलाओं को हिरासत में लिया है। घटना का वीडियो भी सामने आया है। दरअसल चोरी के आरोप में महिला के साथ गांव की ही कुछ महिलाओं द्वारा मारपीट की गई और उसके साथ ऐसा व्यवहार किया गया।

घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद जानकारी स्थानीय मुखिया को मिली। इसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर डुमरी पुलिस ने भुक्तभोगी महिला को थाना लाकर घटना की जानकारी ली और तीन आरोपी महिलाओं को हिरासत में ले लिया। फिलहाल पीड़ित महिला को पुलिस ने मेडिकल के लिए अस्पताल भेजा है और मामले की जांच कर रही है।

QuoteImage

चोरी के आरोप में ग्रामीणों ने महिला को पकड़ कर इस तरह की हरकत की है। पुलिस मामले में गंभीरता से काम कर रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। -सुमित प्रसाद, एसडीपीओ, डुमरी

QuoteImage

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *