In Darbhanga, a liquor trader broke the head of a policeman | दरभंगा में शराब कारोबारी ने पुलिसकर्मी का फोड़ा सिर: आक्रोशित हुई मध निषेध थाना की पुलिस ने आरोपियों को खदेड़ा, 18 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज – Darbhanga News


दरभंगा के बेनीपुर में शराब कारोबारी के यहां छापेमारी करने गई पुलिस पर उन लोगों ने हमला कर दिया। इसमें बेनीपुर मध निषेध थाना के एक सिपाही का सिर फट गया है। आक्रोशित हुई मध निषेध थाना की पुलिस ने शराब कारोबारियों को खदेड़ कर पीटना शुरू किया। सभी कारोबा

.

इसी क्रम में कारोबारी के दरवाजे के सामने सड़क पर खड़े एक बाइक को पुलिस कर्मियों के द्वारा बांस और पत्थर से क्षति पहुंचाने का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फेसबुक और यूट्यूब के जरिए दोनों पुलिस कर्मियों की हरकत को दिखाकर पुलिस की गलती बताई जा रही है। इसके पीछे की कहानी कुछ और ही है। 6 अक्टूबर को त्रिमुहानी में शराब कारोबारी के यहां छापेमारी करने गई मध निषेध पुलिस टीम पर शराब कारोबारी और उसके कुछ सहयोगियों ने हमला कर दिया।

सिपाहियों को किया गया टारगेट

संबंध में पूछे जाने पर बेनीपुर मध निषेध थाना की अवर निरीक्षक डेजी कुमारी ने बताया कि 6 अक्टूबर को शराब कारोबारी को पकड़ने के लिए उनकी टीम बहेरा थाना क्षेत्र के त्रिमुहानी पहुंची थी। जहां सिपाही चंदन कुमार सिंह को सिविल ड्रेस में शराब खरीदने के लिए भेजा गया। शराब मिलने के बाद जैसे ही चंदन ने टीम को सूचना देकर कारोबारी को दबोचा। इतने में कारोबारी के सहयोगी 10 से 12 मोटरसाइकिल से वहां अचानक पहुंच गए। सभी ने सिपाही चंदन को टारगेट कर हमला शुरू कर दिया।

इसमें सिपाही चंदन कुमार सिंह का सर फट गया। उसकी हालत काफी गंभीर हो गई। मध्य निषेध की तीन चंदन को बचाने और संभालने में जुट गई। इतने में शराब लेकर सभी कारोबारी मौके से फरार हो गए। शराब कारोबारी के घर के सामने लगे बाइक को आक्रोश में सिपाहियों ने डंडे और पत्थर से क्षति पहुंचाया। पुलिस पर जानलेवा हमला करने व शराब के कारोबार में संलिप्त रहने वाले त्रिमुहानी निवासी अजीत कुमार, रंजीत कुमार, रंजीत कुमार उर्फ छन्नू, नुनु यादव, लालू यादव और अमरजीत यादव सहित 12 अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया गया है।

संबंध में पूछे जाने पर बहेरा थाना अध्यक्ष चंद्रकांत गौरी ने बताया कि पुलिस टीम पर हमला कर एक सिपाही का सिर फाड़ दिया गया। इसको लेकर 6 ज्ञात हुआ 12 अज्ञात लोगों पर फिर की गई है। सभी नामजद आरोपियों का शराब कारोबार से जुड़ा इतिहास रहा है।

वहीं बहेरी थाना क्षेत्र के सुसार गांव निवासी पिंटू कुमार चौपाल के द्वारा मध्य निषेध की अवर निरीक्षक डेजी कुमारी सहित सिपाही विजय कुमार, नितेश कुमार, पूजा कुमारी और चंदन कुमार सिंह के विरुद्ध आवेदन दिया गया है। आरोप लगाया गया है कि बेवजह इनके मोटरसाइकिल को बांस और ईंट से क्षतिग्रस्त कर दिया गया। ₹3000 भी छीन लिया गया। पुलिस वालों ने मारपीट भी की। पुलिस आवेदक के द्वारा दिए गए जानकारी की छानबीन कर रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *