In Bilaspur, a man befriended a woman and cheated her of Rs 14 lakh. | बिलासपुर में युवती से दोस्ती कर 14 लाख की ठगी: मैट्रिमोनियल साइड पर मिले; युवक ने सरकारी नौकरी का झांसा देकर देकर वसूले पैसे – Bilaspur (Chhattisgarh) News

युवती ने सिविल लाइन थाने में केस दर्ज कराई है।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कोरबा की युवती से दोस्ती कर 14 लाख रुपए की ठगी की गई है। युवक और युवती के बीच मैट्रिमोनियल साइड (शादी डॉट कॉम) पर परिचय हुआ। जिसके बाद फोन पर बातचीत और नजदीकियां बढ़ी।

.

इस दौरान युवक ने युवती को सरकारी अस्पताल में नर्स की नौकरी दिलाने का झांसा देकर 14 लाख रुपए ठग लिए। युवक जांजगीर-चांपा जिले का रहने वाला है। नौकरी नहीं मिलने से परेशान युवती ने युवती ने थाने में शिकायत की है। जिस पर पुलिस ने युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।

दरअसल, कोरबा के दर्री स्थित जेलगांव की रहने वाली साधना यादव (22) नौकरी की तलाश में है। घरवाले उसकी शादी की तैयारी भी कर रहे हैं। ऐसे में उसने मेट्रोमोलियन ऐप में अपना प्रोफाइल बनाया। साल 2023 में युवती को जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ के डुड़गा निवासी पवन यादव ने रिक्वेस्ट भेजा, जिसे युवती ने एक्सेप्ट कर लिया।

दोस्ती के बाद फोन से करने लगी बात

परिचय होने के बाद दोनों एक-दूसरे के संपर्क में आए। जिसके बाद दोनों फोन पर बात करने लगे। अक्टूबर 2024 में पवन ने साधना को बिल्हा सरकारी अस्पताल में नर्स की नौकरी लगाने की बात कही। साथ ही कहा कि इसके लिए पैसे खर्च करने पड़ेंगे। सरकारी नौकरी मिलने की लालच में आकर युवती तैयार हो गई।

मैग्नेटो मॉल में मुलाकात, यहीं दी तीन लाख कैश

युवक ने युवती को मिलने के बिलासपुर बुलाया। जिसके बाद दोनों की मुलाकात रामा मैग्नेटो मॉल में हुई। इस दौरान युवती ने उसे तीन लाख कैश दिए। थोड़े समय बाद युवक ने अधिकारी का ट्रांसफर होने की बात कहते हुए 11 से 12 लाख रुपए और लगने की बात कही।

उसके भरोसे में आकर युवती ने ऑनलाइन 11 लाख 5 हजार रुपए उसके खाते में ट्रांसफर किए। लंबे समय तक इंतजार के बाद भी जब उसे नौकरी नहीं मिली। न ही युवक ने रुपए लौटाए, तब परेशान होकर उसने सिविल लाइन थाने में शिकायत की। जिस पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *