In Balod, a youth became a thief due to drug addiction | बालोद में नशे की लत में चोर बना युवक: 10 लाख की चोरी कर शराबी दोस्तों को बांटे 500-500 रुपए, पुलिस ने धर दबोचा – Balod News

बालोद जिले में शातिर चोर गिरफ्तार

छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में एक शातिर चोर ने चोरी के बाद इलाके में अपने शराबी दोस्तों पर खुलकर पैसे लुटाए। उसने तीन घरों के ताले तोड़कर 10 लाख रुपए से ज्यादा की नकदी और जेवर चुराए और फिर उसी चोरी के पैसों से दोस्तों को 500-500 रुपए बांटकर शराब की महफि

.

फिरहाल पुलिस मुख्य आरोपी नीरज धुर्वे को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है, जबकि उसके नाबालिग दोस्त को दुर्ग बाल सुधार गृह भेज दिया गया है।

10 लाख रुपए से अधिक की हुई थी चोरी एएसपी मोनिका ठाकुर व एसडीओपी देवांश सिंह राठौर ने बताया कि बालोद रेलवे कॉलोनी स्थित शिक्षक नगर में शिक्षक शत्रुघ्न सिन्हा, प्रदीप कुमार सिन्हा और मनीष कुमार देशमुख के घरों के ताले तोड़कर चोरों ने 10 लाख से अधिक के सोने-चांदी के जेवरात और नकदी की चोरी की।

पुलिस ने आरोपी के पास से 1 तोला सोने का गुलबंद, एक सोने की चैन, मांग टीका, टॉप्स, कान का झुमका, चांदी का करधन, पायल, बिछिया और चैन सहित करीब 8.84 लाख रुपए मूल्य के आभूषण बरामद किए हैं, वहीं नकद 10 हजार रुपए ही मिले हैं, चोरी के शेष नकदी और सामान की तलाश जारी है।

गांजा दिखा कर नाबालिग को बनाया पार्टनर पुलिस के अनुसार होलिका दहन की रात रोशन नगर पाररास निवासी नीरज धुर्वे उर्फ पिंटू ने नाबालिग दोस्त को गांजा पिलाने का लालच देकर अपने साथ मिला लिया। दोनों ने जमकर गांजा पी और फिर चोरी की साजिश रची। रात 12.30 से 1.30 बजे के बीच दोनों ने पाररास स्थित रेलवे कॉलोनी में सूने मकानों से चोरी की।

दोस्तों को चोरी की महंगी शराब पिलाई दोनों ने लोहे के गैंती व लोहे के छड़ से तीन घरों के ताले तोड़े। पहले घर में उन्हें कुछ नहीं मिला, लेकिन दूसरे घर से 7 लाख से अधिक के गहने और नकदी चुरा ली, जबकि तीसरे घर से 3.35 लाख रुपए के सामान पर हाथ साफ किया। चोरी के दौरान चोरों ने वहां रखी महंगी शराब भी उठा ली, जिसे बाद में खुद पिया और दोस्तों को भी पिलाया।

नशे की लत ने बनाया चोर, कई वारदात में रहे शामिल मुख्य आरोपी नीरज धुर्वे और नाबालिग धुमाल ग्रुप में बाजा बजाने के दौरान एक-दूसरे के संपर्क में आए और वहीं से उनकी दोस्ती हुई। पुलिस जांच में सामने आया है कि दोनों आदतन नशेड़ी हैं और नशे की लत पूरी करने के लिए ही चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।

नीरज पहले भी बुढ़ापारा में चोरी के एक मामले में जेल जा चुका है। अब पुलिस आरोपी के पुराने आपराधिक रिकॉर्ड की जांच कर रही है और अन्य मामलों में उसकी संलिप्तता की पड़ताल की जा रही है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *