In Ashek Nagar, Kanpur, a security guard threatened to kill a businessman if he was fired from his job. Nazirabad police arrested the security guard who threatened the businessman. | नौकरी से निकालने पर सिक्योरिटी गार्ड ने दी धमकी: बोला…नौकरी से निकाल दिया अब 2 लाख दो नहीं दो, नहीं तो तुम्हें और परिवार को गोली से उड़ा दूंगा – Kanpur News


कानपुर के अशोक नगर में रहने वाले कारोबारी को सिक्योरिटी गार्ड को नौकरी से निकालना भारी पड़ गया। सिक्योरिटी गार्ड अब फोन करके कारोबारी से 2 लाख रुपए की मांग कर रहा है। नहीं देने पर पूरे परिवार को गोली से उड़ा देने की धमकी दी है। इससे सहमें कारोबारी ने न

.

नौकरी से निकालने का बदला लेने को धमकाकर मांगे थे 2 लाख

अशोक नगर में रहने वाले कारोबारी प्रियम गोयल ने पुलिस को बताया कि चार माह पूर्व गाजीपुर निवासी गार्ड विमल सिंह उनके घर की सिक्योरिटी में तैनात था। वह अक्सर आने जाने वालों से गलत व्यवहार करता था। नशेबाजी और महिलाओं से अभद्रता के चलते उसका बकाया मेहनताना देकर नौकरी से निकाल दिया था। पिछले कुछ दिनों से वह फोन करके उन्हें और उनके भाईयों के साथ पूरे परिवार वालों को गोली से उड़ा देने की धमकी दी है। कहा कि 2 लाख नहीं दिया तो पूरे परिवार को खत्म कर दूंगा। नौकरी से निकाले जाने की खुन्नस के चलते अपने लाइसेंसी हथियार का भय दिखाकर गोली मारने की धमकी दे रहा है। असलहे के बल पर वह जबरन वसूली का प्रयास कर रहा है। इससे पूरा परिवार डरा सहमा हुआ है।

डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि कारोबारी की तहरीर पर रंगदारी मांगने, जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। सोमवार को उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा।

सिक्योरिटी गार्ड की रायफल का लाइसेंस भी होगा निरस्त

डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के साथ ही उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की गई है। उसकी रायफल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। रायफल का लाइसेंस निरस्त कराने के लिए नजीराबाद थाने की पुलिस डीएम को रिपोर्ट बनाकर भेजेगी। डीसीपी ने बताया कि सिक्योरिटी गार्ड की बड़ी वारदात को अंजाम दे सकता है। इस वजह से उसका शस्त्र लाइसेंस भी कैंसिल करवाया जा रहा है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *