आजमगढ़ में धर्मांतरण के मामले में 2023 में हुई थी 18 लोगों की गिरफ्तारी बलरामपुर के थे चार आरोपी।
राजधानी लखनऊ में 5 जुलाई को यूपी एसटीएफ ने बलरामपुर जिले के रहने वाले जिस छांगुर बाबा और नीतू को गिरफ्तार किया। उनका आजमगढ़ कनेक्शन भी सामने आया है। मई 2023 में आजमगढ़ जिले के तत्काल पुलिस कप्तान रहे अनुराग आर्य ने आजमगढ़ जिले के देवगांव थाना क्षेत्र
.
ऐसे में इन आरोपियों ने त्रिशूल गाड़कर मुस्लिम धर्म गुरुओं की फोटो लगाकर हिंदू समाज के लोगों को मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए बरगला रहे थे। इसके साथ ही इस पूरे मामले की तैयारी भी की गई थी पूरे कार्यक्रम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का लुक देने के लिए कव्वाली का आयोजन किया गया था। इसके साथ ही कव्वाली को करने के लिए बलरामपुर के गायक फरीद अहमद को बुलाया गया था। इस घटना की जानकारी जब तत्कालीन पुलिस कप्तान अनुराग को मिली तो मौके पर पहुंचकर मामले की विवेचना के लिए स्पेशल टीम का गठन किया था। इसके साथ ही इस पूरे मामले की जांच के लिए लोकल इंटेलिजेंसटी को भी लगाया था। यूपी एसटीएफ की कार्रवाई के बाद एक बार फिर से या बात सामने आ गए कि बलरामपुर का रहने वाला छांगुर बाबा किस तरह से आजमगढ़ जिले में अपनी जड़े जमा रहा था।

आजमगढ़ जिले के कप्तान रहे अनुराग आर्य ने सिविल ड्रेस में पुलिस कर्मियों को भेज कर कराई थी तस्दीक।
सिविल ड्रेस में पुलिस कर्मियों को भेज कर कराई गई थी तस्दीक
इस बारे में आजमगढ़ जिले के पूर्व एसपी रहे अनुराग आर्य का कहना था कि मामले की जानकारी होते ही रात में सिविल ड्रेस में पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया। मामले के तस्दीक होने पर पहुंची पुलिस ने 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। यह लोग प्रलोभन देकर हिन्दू से मुस्लिम में धर्म परिवर्तन करा रहे हैं। देवगांव थाना क्षेत्र के अवधेश पासी के घर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस पूरे कार्यक्रम के सरगना सिकंदर पुत्र सज्जाद को गिरफ्तार किया गया है। अवधेश के घर एक मजारनुमा स्थल तैयार कर बीमारी ठीक करने के लिए प्रयास किया जा रहा है। अवधेश पासी पांच साल से देवाशरीफ जाता रहा है। सिकंदर अपने साथ कव्वालों को लेकर चलता था। अवधेश के घर मजारनुमा बनाकर उसपर त्रिशुल गाड़कर, माला फूल लपेटकर व लाल, पीला, हरा कपड़ा बांधकर कव्वाली गाते हुए तकरीरे पढ़ी जा रही थी।
मुस्लिम धर्म की तारीफ की जा रही थी तथा हिन्दू धर्म के मान्यताओं को पाखण्ड व झूठा बताया जा रहा था तथा मुस्लिम धर्म के हिसाब से हिन्दूओं को प्रलोभन देकर हिन्दू सेT मुसलमान बनाने का कार्य किया जा रहा था। गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि हम लोगों को हिन्दू से मुस्लिम में धर्म परिवर्तन कराने पर ऊपर से पैसा मिलता है।
आरोपियों के कब्जे से बरामद सामान
आरोपियों के कब्जे से सात त्रिशूल, दो धार्मिक फोटो, दो ढोल, साउंड मिक्शर, हारमोनियम, साउंड बाक्स, भगोना गैस चूल्हा, बुलेट, टेम्पो, अर्टिका कार भी बरामद हुई है।

आजमगढ़ पुलिस ने 18 आरोपियों को किया था गिरफ्तार।
यह थे 18 आरोपी
एसपी अनुराग आर्य ने बताया था कि जिन 18 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। उनमें दो महिलाएं भी हैं। इन आरोपियों में ऊषा देवी, अवधेश सरोज, पन्नालाल गुप्ता, फरीद मोहम्मद, मोहम्मद सबरोज, रमजान, रसीद, सहाबुद्दीन, सिकंदर, हसीना, मोहम्मद जावेद, फैय्याज, कुंदन बेनवंशी, परवेज आजम, इरफान, साबिर अली, आकाश सरोज और जावेद अहमद हैं। कार्यक्रम के बहाने उपस्थित जनता को हिंदू धर्म की कमियां बताकर मुस्लिम धर्म को अच्छा बताया जा रहा था। लोगों को मुस्लिम धर्म अपनाने के लिए बरगलाया जा रहा था। इन आरोपियों में फरीद मोहम्मद सब रीज, रशीद शहाबुद्दीन बलरामपुर जिले के रहने वाले थे।