In 2010, the English team became world champion for the first time by defeating this same team; today we will face the same team | इंग्लैंड Vs ऑस्ट्रेलिया: 2010 में इसी टीम को हराकर इंग्लिश टीम पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनी; आज उसी टीम से सामना

  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • In 2010, The English Team Became World Champion For The First Time By Defeating This Same Team; Today We Will Face The Same Team

स्पोर्ट्स डेस्क22 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

2010 टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल, इंग्लैंड को अपना पहला वर्ल्ड टाइटल जीतने के लिए 148 रन चेज करने थे। सामने उसके सबसे बड़ी राइवल ऑस्ट्रेलिया टीम। मैच का 17वां ओवर ऑस्ट्रेलिया के कप्तान माइकल क्लार्क ने शेन वाटसन को दिया। इस ओवर में 14 रन बने। ओवर की आखिरी बॉल पर कप्तान पॉल कॉलिंगवुड ने मिडविकेट की ओर शॉट खेल सिंगल लेकर इंग्लैंड को क्रिकेट इतिहास में पहली बॉल वर्ल्ड चैंपियन बना दिया।

इंग्लैंड के लिए क्रेग कीसवेटर और केविन पीटरसन के बीच दूसरे विकेट के लिए 111 रन की पार्टनरशिप हुई और ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हार मिली।

दोनों टीमों की दुश्मनी 141 साल पहले एशेज सीरीज के दौरान शुरू हुई। 2010 में फाइनल था और आज ये दोनों टीमें लीग मैच में भिड़ेंगी। लेकिन राइवलरी में कोई कमी नहीं आई है।

दोनों टीमों का टूर्नामेंट के इस एडिशन में दूसरा मैच होगा। ऑस्ट्रेलिया ने अपने पहले मैच में ओमान को हराया। वहीं इंग्लैंड का पहला मैच स्कॉटलैंड के खिलाफ बारिश की वजह से रद्द हो गया था।

दोनों टीमों के इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स और रिकॉर्ड्स से पहले मैच डिटेल्स…

मैच नंबर- 17 : इंग्लैंड vs ऑस्ट्रेलिया
8 जून, केंसिंग्टन ओवल स्टेडियम, बारबाडोस
टॉस- 10 PM, मैच स्टार्ट- 10:30 PM

टी-20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया पर भारी इंग्लैंड
दोनों देशों के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 540 मैच हो चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया ने 250 और इंग्लैंड ने 186 मैच जीते हैं। 2 मैच टाई रहे, 97 ड्रॉ और 5 बेनतीजा रहे।

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 23 बार आमने-सामने हुए। इस दौरान इंग्लिश टीम 11 और कंगारू टीम 10 मैच जीती। जबकि दो मुकाबले का रिजल्ट नहीं निकल सका।

वहीं टी-20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमें 4 बार एक-दूसरे का सामना कर चुकी हैं। इस दौरान इंग्लैंड ने 2 और ऑस्ट्रेलिया ने 1 मैच अपने नाम किया। एक मैच बेनतीजा रहा, जो पिछले वर्ल्ड कप में हुआ। इन चार मैचों में 2010 का फाइनल भी है, जो इंग्लैंड ने जीता था।

मैच की अहमियत
दोनों टीमों के लिए यह मैच काफी अहम होगा। क्योंकि इस ग्रुप से टॉप-2 टीम सुपर-8 के लिए क्वालिफाई करेंगी, ऐसे में दोनों टीमें मैच जीतकर दावेदारी मजबूत करना चाहेंगी।

T20 इंटरनेशनल में ऑस्ट्रेलिया के टॉप स्कोरर हैं वॉर्नर, रशीद इंग्लैंड के टॉप विकेट टेकर

प्लेयर्स टु वॉच

ऑस्ट्रेलिया

  • मिचेल मार्श : इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की कमान इन्हीं के पास है। मार्श पिछले 12 महीने में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बैटर हैं। उन्होंने 9 मैचों में 360 रन बनाए हैं। वहीं मार्श ने 13 टी-20 वर्ल्ड कप में 335 रन बनाए हैं।
  • टिम डेविड : इस साल टीम के टी-20 के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज हैं। 15 मैचों में 331 रन बनाए हैं। वहीं टिम का यह पहला टी-20 वर्ल्ड कप होगा।
  • मिचेल स्टार्क : वर्ल्ड कप के 21 मुकाबलों में 29 विकेट लिए हैं। IPL के इस सीजन में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनने में अहम भूमिका निभाई। 14 मैचों में 17 विकेट झटके।

इंग्लैंड

  • फिल सॉल्ट : IPL का यह सीजन शानदार रहा। वे कोलकाता के दूसरे टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 12 मैचों में 435 रन बनाए। उन्होंने इंग्लैंड के लिए इस साल 6 मैचों में 344 रन बनाए और टॉप स्कोरर हैं।
  • जोस बटलर : इंग्लैंड के लिए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। 27 मैचों में 799 रन बनाए हैं। इसमें एक शतक भी शामिल है। उनके लिए यह साल भी अच्छा रहा है। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए वाले दूसरे बल्लेबाज हैं।
  • क्रिस जॉर्डन : वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर हैं। 19 मुकाबलों में 21 विकेट झटके हैं। टीम को इस बार भी उनसे उम्मीदें होंगी।

वेदर रिपोर्ट- बारिश की 40% आशंका
बारबाडोस में शनिवार को बादल और धूप दोनों रहेगी। बारिश की 40% आशंका है। मैच वाले दिन यहां का तापमान 32 से 27 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर),
फिल साल्ट, विल जैक्स, जॉनी बेयरस्टो, हैरी ब्रुक, मोइन अली, लियाम लिविंगस्टोन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद और मार्क वुड।

ऑस्ट्रेलिया : मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोयनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (विकेट कीपर), नाथन एलिस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *