IMD Weather Update; MP Rajasthan Bihar Haryana Cold Wave | Delhi Air Pollution | हिमाचल- ताबो का तापमान -7.3°C, पाइपों में पानी बर्फ बना: उत्तराखंड में गौरी कुंड सरोवर जमी; दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में चक्रवात की चेतावनी

  • Hindi News
  • National
  • IMD Weather Update; MP Rajasthan Bihar Haryana Cold Wave | Delhi Air Pollution

नई दिल्ली26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हिमाचल प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़नी शुरू हो गई है। कई क्षेत्रों में पाइपों में पानी जमने लगा है। कुफरी में गुरुवार को पाला की मोटी परत जम गई। 12 शहरों का तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे लुढ़क गया है। लाहौल स्पीति के ताबो का न्यूनतम तापमान माइनस 7.3 डिग्री और कुकुमसैरी का माइनस 5.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

उत्तराखंड में भी लगातार पाला गिरा रहा है, जिससे ठंड बढ़ गई है। पिथौरागढ़ के आदि कैलाश में तापमान माइनस 14°C तक पहुंच गया है, जिससे वहां गौरी कुंड सरोवर जम गया है। टूरिस्ट वहां जमे पानी में खड़े होकर फोटो खिंचा रहे हैं।

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक हिमालयी क्षेत्रों में अगले 7 दिनों तक बारिश या बर्फबारी की संभावना नहीं है। राजस्थान में अगले 2 दिनों में हल्की बारिश हो सकती है। पाकिस्तान के पास पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय है, जिससे दक्षिण-पश्चिम राजस्थान में चक्रवात जैसा हालात बन रहे हैं।

इधर बंगाल की खाड़ी में बने हल्के दबाव के कारण तमिलनाडु और केरल में बारिश की संभावना है। 28 और 29 नवंबर के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है।

राज्यों में मौसम की तस्वीरें…

हिमाचल के कुफरी में गुरुवार को पाला की मोटी परत जम गई। जो बर्फ की तरह दिख रही थी।

हिमाचल के कुफरी में गुरुवार को पाला की मोटी परत जम गई। जो बर्फ की तरह दिख रही थी।

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में गुरुवार को पाला गिरा, जिससे इलाके में ठंड बढ़ गई है।

उत्तराखंड के अल्मोड़ा में गुरुवार को पाला गिरा, जिससे इलाके में ठंड बढ़ गई है।

देशभर में मौसम का हाल मैप से समझिए…

प्रमुख शहरों का तापमान

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *