- Hindi News
- National
- IMD Weather Update; Monsoon Rainfall Flood Alert| Maharashtra Rajasthan MP UP Gujarat Punjab
नई दिल्ली2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

मानसून अब केवल दिल्ली, हरियाणा, चंडीगढ़ और पंजाब में ही पहुंचना बाकी है। मौसम विभाग ने आज MP, UP समेत 19 राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
वहीं, बिहार, बंगाल, झारखंड, कर्नाटक, केरल, अरुणाचल प्रदेश, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर में यलो अलर्ट जारी किया है। दिल्ली में शनिवार शाम से जोरदार बारिश हो रही है।
ओडिशा के बालासोर जिले में सुवर्णरेखा नदी में अचानक आई बाढ़ से 50 हजार से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं। नदी का जलस्तर 10.36 मीटर के खतरे के निशान को पार कर गया है।
मध्य प्रदेश के चित्रकूट में शुक्रवार रात से हो रही बारिश से बाढ़ जैसे हालात हो गए, गुप्त गोदावरी पहाड़ी पर पानी का बहाव तेज होने से श्रद्धालुओं की एंट्री रोकी गई है। गुना में फतेहगढ़ की कोहन नदी में ट्रैक्टर-ट्रॉली बह गई, इसमें 3 युवकों की मौत हो गई।
राजस्थान के जोधपुर में बरसात के कारण पुलिया पर पानी के बीच कार निकाल रहे एक शख्स की कार फिसलकर नाले में गिर गई। पानी में डूबने से कारोबारी और उनके समधी-समधन की मौत हो गई।
22 जून तक मानसून कहां पहुंचा, मैप से समझिए…

देशभर से मौसम की तस्वीरें…

ओडिशा के बालासोर जिले के एक गांव में सुवर्णरेखा नदी में बाढ़ आ गई है। निचला इलाका पूरी तरह बाढ़ की चपेट में है।

कर्नाटक के हासन जिले के सकलेशपुरा के पास पहाड़ से पत्थर गिरने के बाद येदकुमारी और शिरीबागिलु रेलवे स्टेशनों के बीच रेलवे ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया।

बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर में भारी बारिश के बाद बाढ़ के पानी में डूबा एक इलाका।

उत्तर प्रदेश के वाराणसी में योग करने के दौरान बारिश आ गई, इसके चलते लोगों को मैट के नीचे छिपना पड़ा।

केरल के तिरुवनंतपुरम में तेज हवाओं के कारण गिरे एक पेड़ को बचाव कर्मियों ने काटकर हटाया।

प्रयागराज में शनिवार को भारी बारिश हुई। इससे बाजार में पानी भर गया। दुकानदारों को पानी निकालने के लिए जद्दोजहद करनी पड़ी।

बंगाल के पश्चिमी मिदनापुर में भारी बारिश के बाद बाढ़ में बह रही नदी के पानी को रोकने के लिए कुछ मजदूर कोशिश करते नजर आए।

अगले 2 दिन कैसा रहेगा मौसम…
- 23 जून: हिमाचल, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, गुजरात, सौराष्ट्र-कच्छ, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण गोवा, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। वहीं अकेले मध्य प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, बिहार, सिक्किम, बंगाल, कर्नाटक और केरल में भारी बारिश की चेतावनी है।
- 24 जून: गुजरात, सौराष्ट्र-कच्छ, मध्य महाराष्ट्र, कोंकण गोवा, बिहार, छत्तीसगढ़, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है। सिक्किम, बंगाल, पूर्वी राजस्थान, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, झारखंड, विदर्भ, बंगाल, कर्नाटक, केरल में भारी बारिश हो सकती है।
राज्यों में मौसम का हाल जान लीजिए…
राजस्थान: आज 30 जिलों में बरसात का अलर्ट:11 शहरों में 7 इंच तक हुई बारिश, जोधपुर में 3 की मौत, डैम के दो गेट खोले

राजस्थान में तेज बारिश का दौर जारी है। मौसम केंद्र जयपुर ने रविवार को भी भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि 26 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं, शनिवार को कई जिलों में अच्छी बारिश हुई। पूरी खबर यहां पढ़ें…
मध्य प्रदेश: ग्वालियर-चंबल में हैवी रेन, 17 जिलों में अलर्ट; मानसूनी बारिश से पूरा एमपी तरबतर

मानसूनी बारिश से पूरा मध्यप्रदेश तरबतर हो गया है। शनिवार को प्रदेश में 20 से अधिक जिलों में बारिश हुई। वहीं, रविवार को ग्वालियर, चंबल, सागर-रीवा संभाग के 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन-जबलपुर में भीग सकते हैं। पूरी खबर यहां पढ़ें…
उत्तर प्रदेश: 39 जिलों में आज भारी बारिश, मिर्जापुर में नदी-नाले उफान पर, प्रयागराज में पेड़ गिरा

उत्तर प्रदेश के 39 जिलों में आज गरज-चमक के साथ भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं, 15 जिलों में हल्की बारिश के आसार हैं। मानसून ने पिछले तीन दिन के अंदर लखनऊ समेत 56 जिलों को कवर कर लिया है। सिर्फ 19 जिले ऐसे हैं, जहां मानसून का एक्टिव होना बाकी है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
बिहार: आज 17 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट; बेगूसराय में आकाशीय बिजली गिरने से 2 की मौत

मानसून बिहार के सभी हिस्सों में पहुंच चुका है। पटना समेत राज्य के अधिकांश जिलों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। इस बीच मौसम विभाग ने रविवार यानी आज 17 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले 3 से 4 दिनों तक पटना समेत राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
हरियाणा: पूरे प्रदेश में आंधी-बारिश का अलर्ट; 28 जून तक मानसून दस्तक देगा

हरियाणा में मानसून से पहले ही मौसम ने करवट ले ली है। रविवार को पूरे प्रदेश में बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने 22 से 25 जून तक प्रदेशभर में बारिश के आसार जताए हैं। मानसून के 28 जून तक हरियाणा पहुंचने की संभावना है, जिससे आने वाले दिनों में अच्छी बारिश की उम्मीद और बढ़ गई है। पूरी खबर यहां पढ़ें…
पंजाब: 16 जिलों में बारिश के आसार, दो में ऑरेंज अलर्ट; मानसून हिमाचल में अटका

पंजाब की तरफ बढ़ता मानसून हिमाचल प्रदेश में अटक गया है। अगर इसमें हलचल होती है तो आज ये पंजाब में दाखिल हो जाएगा। वहीं, मौसम विभाग की तरफ से आज राज्य में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। अनुमान है कि पंजाब के 16 जिलों में आज बारिश होगी और लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। पूरी खबर यहां पढ़ें…
