Image Speaks noise of kites on Makar Sankranti in Varanasi | वाराणसी में मकर संक्रांति पर पतंग का शोर: तस्वीरों में देखें पतंगबाजी, महिलाओं ने भी लड़ाए पेंच – Varanasi News

धर्म की नगरी काशी में मकर संक्रांति का खुमार देखने को मिला। काशी में स्नान-दान के बाद लोगों ने जमकर पतंगबाजी की। इस पतंगबाजी में जहां कई लोगों को मांझे से चोटें आयीं तो छतों पर देर शाम तक वो काटा का शोर होता रहा। गंगा पार रेती में भी पतंग उड़ाई गई। जह

.

चाइनीज मांझे की निगेहबानी पुलिस ने ड्रोन से की उसके बावजूद कई लोग घायल हुए। इनमे शहर में जहां पुलिसकर्मी और कई बच्चे घायल हुए तो गांव में एक युवक गंभीर घायल हुआ। जिसका इलाज चल रहा है।

आइये काशी में मकर संक्रांति और पतंगबाजी को हम तस्वीरों के माध्यम से देखते हैं…

चाइनीज मांझे की निगेहबानी पुलिस ने ड्रोन से की उसके बावजूद कई लोग घायल हुए। इनमे शहर में जहां पुलिसकर्मी और कई बच्चे घायल हुए तो गांव में एक युवक गंभीर घायल हुआ। जिसका इलाज चल रहा है।

छतों पर दिखा पतंगबाजी का युवाओं में शौक।

छतों पर दिखा पतंगबाजी का युवाओं में शौक।

गंगा पार रेती में औरतों ने उड़ाई पतंग।

गंगा पार रेती में औरतों ने उड़ाई पतंग।

गंगा पार रेती में औरतों ने उड़ाई पतंग।

गंगा पार रेती में औरतों ने उड़ाई पतंग।

रेती पर पतंगबाजी का शौक लेकर पहुंची महिलाएं।

रेती पर पतंगबाजी का शौक लेकर पहुंची महिलाएं।

हुकुलगंज की अमृता ने बहन को पतंग उड़ाना सिखाया।

हुकुलगंज की अमृता ने बहन को पतंग उड़ाना सिखाया।

शहर के नदेसर इलाके में छोटे भाई ने बड़े भाई के लिए तैयार की पतंग।

शहर के नदेसर इलाके में छोटे भाई ने बड़े भाई के लिए तैयार की पतंग।

चौकाघाट इलाके में खूब हुई गैस के गुब्बारे की बिक्री।

चौकाघाट इलाके में खूब हुई गैस के गुब्बारे की बिक्री।

खूब उड़ी काशी के आकाश में पतंग।

खूब उड़ी काशी के आकाश में पतंग।

चाईनीज मांझा से पुलिसकर्मी विक्रम सिंह की 3 अंगुलियां कट गई है।

चाईनीज मांझा से पुलिसकर्मी विक्रम सिंह की 3 अंगुलियां कट गई है।

चोलापुर थाने की चंदापुर चौकीक्षेत्र के चंदापुर में अमन का चाइनीज मांझा से गला कट गया चाईनीज मांझा से से पुलिसकर्मी विक्रम सिंह की 3 अंगुलियां काट गई है।

चोलापुर थाने की चंदापुर चौकीक्षेत्र के चंदापुर में अमन का चाइनीज मांझा से गला कट गया चाईनीज मांझा से से पुलिसकर्मी विक्रम सिंह की 3 अंगुलियां काट गई है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *