दुबई1 घंटे पहलेलेखक: बिक्रम प्रताप सिंह
- कॉपी लिंक

डेजर्ट वाइपर्स के कप्तान और न्यूजीलैंड के स्टार तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन टी-20 वर्ल्ड कप के लिए उत्साहित हैं। उन्होंने ILT20 के चौथे सीजन के दौरान दैनिक भास्कर से बातचीत की। उन्होंने टीम के खिताब जीतने के मौके, लीग की खासियत, अपने पसंदीदा साथियों और 150 kmph की रफ्तार बनाए रखने की चुनौतियों पर खुलकर बात की।
इसके साथ ही उन्होंने न्यूजीलैंड क्रिकेट में हो रहे बदलावों, युवा तेज गेंदबाजों के उभरने और आने वाले टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी टीम की उम्मीदों पर भी बात किए। पढ़िए इस इंटरव्यू में उनके सभी सवाल-जवाब…
सवाल: इस बार डेजर्ट वाइपर्स के खिताब जीतने के चांस कैसे दिख रहे हैं? फर्ग्यूसन: हर साल की तरह इस बार भी हम बहुत मजबूत टीम के साथ आए हैं। बाकी टीमों की स्क्वॉड भी काफी मजबूत है। हम एक-एक मैच पर फोकस करते हैं। शुरुआत अच्छी रही है और आज अबू धाबी नाइट राइडर्स के खिलाफ बड़ा मुकाबला है। अब तक ग्रुप का माहौल बहुत अच्छा है, मैं काफी उत्साहित हूं।

डेजर्ट वाइपर्स के कप्तान लॉकी फर्ग्यूसन (बाएं से दूसरे नंबर पर) को लीग में पहले खिताब का इंतजार है।
सवाल: आपने दुनिया की लगभग सारी लीग्स खेलीं, IPL समेत कई लीग्स, ILT20 आपके लिए क्या खास बनाता है? फर्ग्यूसन: यह मेरे लिए खास इसलिए है क्योंकि यही एक लीग है जहां मैं कप्तानी करता हूं। यह मेरे लिए गर्व की बात है। यह फ्रेंचाइजी खिलाड़ियों का ऑन और ऑफ फील्ड बहुत ध्यान रखती है। होटल से लेकर परिवारों के लिए सपोर्ट तक, सब बहुत अच्छा है। मजेदार माहौल मिलता है और क्रिकेट खेलने में भी मजा आता है। UAE की तीनों वेन्यू शानदार हैं और यहां कई बड़े खिलाड़ी आते हैं, जिससे चुनौती भी मजेदार होती है।
सवाल: आपकी टीम से तीन ऐसे खिलाड़ी जिन पर फैंस को इस साल खास ध्यान रखना चाहिए? फर्ग्यूसन: हेटी (शिमरोन हेटमायर) बेहद खतरनाक बल्लेबाज, उनके साथ खेलना अच्छा लगता है। काजी (खुजैमा तनवीर) का मैं हमेशा से बड़ा फैन रहा हूं। पिछले साल शानदार प्रदर्शन किया था और इस बार भी और बेहतर दिख रहे हैं। बाकी हमारे कई स्टार्स तो आप जानते ही हैं, लेकिन काजी को मैं इस बार हमारे सबसे बड़े सितारों में देख रहा हूं।
सवाल: आप 150+ kmph की स्पीड से गेंदबाजी करने वाले खिलाड़ियों में से हैं। आजकल इतने तेज गेंदबाज कम क्यों दिखते हैं? फर्ग्यूसन: आजकल क्रिकेट बहुत ज्यादा हो रहा है, जिससे स्किल और फिटनेस दोनों पर अलग-अलग समय देना मुश्किल हो जाता है। हर कंडीशन में 150 की स्पीड से गेंदबाजी फायदेमंद नहीं होती। अब गेंदबाजी में बदलावों की जरूरत होती है। न्यूजीलैंड में भी कुछ तेज गेंदबाज आ रहे हैं, जैसे विल ओरूर्क, बेन सीयर्स, जो 150 के आसपास गेंद डालते हैं। लेकिन पूरे साल ऐसी स्पीड बनाए रखना आसान नहीं है। मिचेल स्टार्क जैसे गेंदबाज ऐसा करते आए हैं, जो मोटिवेट करते हैं। हमें भी उम्मीद है कि और तेज गेंदबाज सामने आएंगे।
सवाल: टिम साउदी, ट्रेंट बोल्ट और नील वैगनर जैसे बड़े गेंदबाज रिटायर हो चुके हैं। क्या इससे न्यूजीलैंड का पेस अटैक कमजोर हुआ है? फर्ग्यूसन: ये सभी हमारे महान खिलाड़ी रहे हैं। इतनी अनुभवी गेंदबाजों को रिप्लेस करना आसान नहीं होता। लेकिन न्यूजीलैंड का पेस अटैक अभी भी मजबूत है। जैकब डफी, विल ओरूर्क, काइल जैमिसन, मैट हेनरी सब बहुत अच्छा कर रहे हैं। हमारे पास तेज विकेट भी होते हैं जो स्पीड को बढ़ावा देते हैं। इसलिए न्यूजीलैंड का फ्यूचर तेज गेंदबाजी में काफी अच्छा है।
सवाल: एशिया में होने वाले अगले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड के चांस कैसे हैं? फर्ग्यूसन: हमें पूरा भरोसा है कि हम जीत सकते हैं। हम सभी खिलाड़ी इसी टारगेट के साथ खेलते हैं। एशिया में खेलने का अनुभव अब पहले से ज्यादा है, खासकर लीग्स की वजह से। हमारा ग्रुप चुनौतीपूर्ण है। अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका, कनाडा, लेकिन हम तैयार हैं। भारत और श्रीलंका भी शानदार मेजबानी करेंगे। हम उत्साहित हैं और अच्छा प्रदर्शन करने के लिए तैयार हैं।
