Illicit cough syrup smuggling racket busted | अवैध कफ सिरप की तस्करी का भंडाफोड़: चाईबासा में 3600 बोतल कफ सिरप के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, ट्रक जब्त – Chaibasa (West Singhbhum) News


गिरफ्तार आरोपियों में राजेंद्र प्रधान, अमरदीप लागुरी और सुनील तिर्की शामिल हैं।

पश्चिमी सिंहभूम जिले की पुलिस ने अवैध कफ सिरप की तस्करी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रांची से एक मालवाहक वाहन में भारी मात्रा में वनरेक्स कफ सिरप लाया जा रहा है।

.

सूचना के आधार पर एसपी के निर्देश पर जगन्नाथपुर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। टीम ने जैतगढ़ जाने वाली सड़क पर आईटीआई मोड़ तोडांगहातु के पास चेकिंग अभियान चलाया।

चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक मालवाहक वाहन को रोका। वाहन की तलाशी में 30 पेटी में कुल 3600 वनरेक्स कफ सिरप बरामद हुई। बरामद कफ सिरप की कीमत लगभग 7 लाख 20 हजार रुपए आंकी गई है।

अवैध धंधे का मुख्य सरगना अनिसुर रहमान है

पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में राजेंद्र प्रधान (37), अमरदीप लागुरी (31) और सुनील तिर्की (28) शामिल हैं। जांच में पता चला कि इस अवैध धंधे का मुख्य सरगना अनिसुर रहमान उर्फ राजू है।

पुलिस के अनुसार, यह कफ सिरप बिना किसी वैध कागजात के जैतगढ़ से जगन्नाथपुर और ओडिशा में बेचा जाना था। पुलिस ने वाहन और कफ सिरप को जब्त कर लिया है। मामले की आगे की जांच जारी है।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *