Illegal weapons are being supplied from MP-UP in Kota | कोटा में एमपी-यूपी से सप्लाई हो रहे अवैध हथियार: पुलिस ने 2024 के शुरुआती 5 महीने में 34 हथियार और 52 कारतूस बरामद किए, 34 केस दर्ज – Kota News


शहर में हर चौथे दिन एक अवैध हथियार जब्त हाे रहा है। साल 2024 में 31 मई तक पुलिस ने 34 केस दर्ज करके 17 पिस्टल, 17 देशी कट्टे और 52 कारतूस जब्त किए हैं। पुलिस अब तक 42 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है, लेकिन किसी भी माम,.ले में इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर सरगन

.

तस्करों ने बदला ट्रेंड, ऑनलाइन सौदे के बाद हाेम डिलीवरी किए जाते हैं ​हथियार

हथियार तस्कर हाईटेक हैं। मुखबिरी से बचने के लिए धंधे का तरीका ही बदल दिया है। अब सुनसान इलाकों में अवैध हथियारों की खरीद-फरोख्त के बजाय बिचौलिए बाकायदा फोन पर बुक करवाते हैं। एडवांस पैसा जमा होने पर ऑन डिमांड सप्लाई पहुंचाते हैं। इंस्ट्राग्राम समेत सोशल साइट से बदमाश हथियार पसंद करवाकर बताई जगह पर डिलीवरी पहुंचाते हैं।

6 तरह के हथियार प्रचलित

हाड़ौती में 4 तरह के हथियार खरगौनी पिस्टल, मुंगेरी पिस्टल, सिंगल राउंड और सिक्सर रिवॉल्वर प्रचलित हैं। इन्हें तस्कर देशी कट्टा या कंट्री मेड कहते हैं। देशी कट्टे में सिंगल नली की पिस्टल सस्ती हाेने से ज्यादा चलन में है और 315 बोर का काम करती है। इसकी मारक क्षमता तेज है। पिस्टल और माउजर भी डिमांड में रहती है।

“हथियार सप्लायर और तस्करों की चेन तोड़ने का प्रयास हमेशा रहता है। कुछ मामलों में पुलिस ने यूपी, एमपी से लाकर हथियार सप्लाई करने वालों को पकड़ा है। अभी हमारे पास तीन मामलों में लीड है और जल्द सप्लायरों को गिरफ्तार करेंगे। ऐसे मामलों में समय और संसाधन लगते हैं इसलिए रिजल्ट थोड़े लेट मिलते हैं, लेकिन हम प्रयासरत हैं।”

– दिलीप सैनी, एएसपी, कोटा शहर

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *