Illegal liquor worth Rs 28.50 lakh seized in Giridih | गिरिडीह में 28.50 लाख की अवैध शराब जब्त: डुमरी-पीरटांड़ मार्ग से तीन तस्कर गिरफ्तार, पानी की पेटियों में छिपाई थी खेप – Giridih News


गिरिडीह पुलिस ने डुमरी-पीरटांड़ मार्ग पर बड़ी कार्रवाई करते हुए 28.50 लाख रुपए की अवैध शराब जब्त की है। इस अभियान में तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया गया है। यह शराब पानी की पेटियों के पीछे छिपाकर ले जाई जा रही थी।

.

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध शराब से भरा एक ट्रक, एक एसयूवी से एस्कॉर्ट करवाते हुए बिहार ले जाया जा रहा है। सूचना के आधार पर एसपी डॉ. बिमल कुमार के निर्देश पर डुमरी एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में एक विशेष जांच टीम गठित की गई। टीम ने पीरटांड़ थाना के पास वाहन जांच अभियान चलाया।

ट्रक को पुलिस ने मौके पर ही रोक लिया

जांच के दौरान एक लाल रंग की कार पुलिस बैरिकेड तोड़कर फरार होने की कोशिश में आगे निकल गई। हालांकि, ट्रक को पुलिस ने मौके पर ही रोक लिया। बाद में कार का पीछा कर उसे भी पकड़ लिया गया।

ट्रक की तलाशी लेने पर पुलिस टीम को भारी मात्रा में शराब मिली। पानी की पेटियों के पीछे लगभग 380 पेटी प्रीमियम व्हिस्की (कुल 4560 बोतलें) बरामद की गईं। इसके अलावा, 32 पेटी EDENICE ब्रांड की पैकेज्ड ड्रिंकिंग वाटर भी मिली। जब्त शराब की अनुमानित बाजार कीमत करीब 28.50 लाख रुपए आंकी गई है।

इस कार्रवाई में पुलिस ने तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनमें ट्रक चालक मुबारिक, कार चालक रोहित गोप और राहुल शर्मा उर्फ बालमुकुंद निराला उर्फ महादेव गणेश शामिल हैं।

30 हजार रुपए नगद भी जब्त किए

गिरफ्तार राहुल शर्मा के खिलाफ पिठौरिया, औरंगाबाद, अनगढ़ा, रामगढ़ और चौपारण थाना क्षेत्रों में कई आपराधिक मामले दर्ज होने की बात सामने आई है। उसके पास से पुलिस ने 30 हजार रुपए नगद भी जब्त किए हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *