- Hindi News
- Local
- Mp
- Damoh
- Illegal 50 bed Hospital In Damoh: The Act Of A Quack Doctor In Mehlawara Village Of The District, Health Department Raided.
दमोह5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

दमोह जिले के पथरिया ब्लाक में आने वाले मेहलवारा गांव में एक 50 बिस्तर का अवैध अस्पताल संचालित हो रहा था। गुरुवार दोपहर स्वास्थ्य विभाग ने पथरिया के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जब इस गांव पर छापा मार कार्रवाई की तो यहां एक बरामदे में 50 मरीज भी भर्ती मिले। सभी को एलोपैथी दवाओं से इलाज दिया जा रहा था। इतना ही नहीं सरकारी अस्पताल में निशुल्क होने वाली जांच के हजारों रुपए इन मरीजों से लिए जा रहे थे। शहर में तीन और अवैध क्लिनिक भी मिले।
जानकारी के अनुसार, स्वास्थ्य विभाग की टीम के पहुंचने की खबर