आईआईटी आईएसएम, धनबाद में विभिन्न पदों के लिए बहाली होगी। संस्थान में मेडिकल ऑफिसर के तीन पदों पर नियुक्ति अनुबंध के आधार पर होगी। इसके लिए इच्छुक अभ्यर्थी 20 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्र 65 वर्ष से कम होनी चाहिए। हालांकि प्रतिष्ठित अस्पता
.
प्रोजेक्ट के लिए कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग : प्रोजेक्ट जेआरएफ के लिए 23 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है। 24 महीने के इस प्रोजेक्ट में प्रतिमाह 37 हजार रुपए मिलेंगे। उम्र अधिकतम 28 वर्ष होनी चाहिए। सीएसई में एमई/एमटेक/एमएस होना जरूरी है।
सेंटर फॉर इनोवेशन इंक्यूबेशन एंड इंटरप्रोन्योरशिप : प्रोजेक्ट जेआरएफ के लिए 1 सितंबर तक आवेदन किया जा सकता है। योग्यता पीजी डिग्री या एआईसीटीई अप्रूव्ड यूजी व पीजी में प्रथम से उत्तीर्णता होनी चाहिए। उम्र सीमा नहीं है। 16-25 हजार रुपए प्रतिमाह मिलेंगे।
कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग : प्रोजेक्ट असिस्टेंट के लिए 27 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है। योग्यता बीएससी या इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी में 3 वर्षीय डिप्लोमा होनी चाहिए। उम्र अधिकतम 50 वर्ष है। चयनित अभ्यर्थी को प्रतिमाह 20 हजार रुपए मिलेंगे।
सिविल इंजीनियरिंग : प्रोजेक्ट जेआरएफ के एक पद के लिए 30 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है। उम्र सीमा अधिकतम 28 वर्ष है। चयनित अभ्यर्थी को प्रतिमाह 27 हजार रुपए मिलेंगे। योग्यता सिविल/वाटर रिसोर्स इंजीनियरिंग में एमटेक/एमई आैर जरूरी अनुभव भी हो।
असिस्टेंट रजिस्ट्रार के लिए आवेदन 4 अक्टूबर तक
आईआईटी आईएसएम में असिस्टेंट रजिस्ट्रार के एक नियमित पद के लिए एक हजार रुपए शुल्क के साथ 4 अक्टूबर तक अॉनलाइन आवेदन मांगा है। इसके लिए किसी भी संकाय में न्यूनतम 55% अंकों के साथ स्नातकोत्तर की डिग्री होनी चाहिए। किसी प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय, तकनीकी संस्थान आदि में कम से कम 5 वर्ष का अनुभव भी जरूरी है। वेतन पे लेवल 10 है। उम्र अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए। अधिक जानकारी www.iitism.ac.in पर ली जा सकती है।
प्रोजेक्ट एसोसिएट-1 के लिए 11.30 बजे से होगा साक्षात्कार
सीएसआईआर-सिंफर के डिगवाडीह कैंपस में अनुबंध पर 4 प्रोजेक्ट एसोसिएट व प्रोजेक्ट असिस्टेंट के लिए 28 आैर 29 अगस्त को साक्षात्कार होगा। प्रोजेक्ट असिस्टेंट के लिए उम्र 21-50 वर्ष आैर प्रोजेक्ट एसोसिएट 1 व 2 के लिए 21-35 वर्ष होनी चाहिए। साक्षात्कार के दिन अभ्यर्थियों को सुबह 11:30 बजे तक सभी शैक्षणिक व प्रशैक्षणिक प्रमाणपत्रों के साथ उपस्थित होना होगा। कैमिस्ट्री में एमएससी के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 28 अगस्त को होगा। वहीं जियोलॉजी/इंवायरमेंटल साइंस में एमएससी के अभ्यर्थियों का साक्षात्कार 29 अगस्त को लिया जाएगा। स्नातकोत्तर में अंक न्यूनतम 65% होनी चाहिए।