IGNOU started five graduation courses for Agniveers | अग्निवीरों के लिए इग्नू ने शुरू किए ग्रेजुएशन के पांच कोर्स – Jamshedpur (East Singhbhum) News


अग्निवीर अब नौकरी के साथ ग्रेजुएशन तक की पढ़ाई भी आसानी से पूरी कर सकते हैं। इग्नू ने अग्निवीरों के लिए 5 कोर्स शुरू किए हैं। सभी कोर्स स्किल डेवलपमेंट से संबंधित हैं। इनमें 3 कोर्स बीए आैर 1-1 बीकॉम-बीएससी के हैं। बीए में बैचलर ऑफ आर्ट अप्लाइड स्किल

.

भारत सरकार की आेर से लागू अग्निवीर भर्ती योजना में युवाओं का काफी रुझान देखा जा रहा है। इसमें अधिकतर ऐसे युवा होते हैं, जो इंटरमीडिएट पास करने के बाद ही भारतीय सेना में शामिल हो जाते हैं। ऐसे में इनकी शैक्षिक प्रक्रिया भी जारी रहे, इसे लेकर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने 5 कोर्स लांच किए हैं। इग्नू ने अग्निवीरों को विशेष छूट भी दी है। आमतौर पर छात्र जिस कॉलेज या संस्थान से अध्ययन करते हैं, उन्हें वहीं आकर परीक्षा देनी होती है। लेकिन, अग्निवीरों के लिए खास सुविधा ये रहेगी िक वे कहीं भी एडमिशन लेते हैं, तो उनकी परीक्षा उनके पोस्टिंग वाले स्थान के नजदीकी केंद्र पर ही होगी। जानकारी के लिए इस लिंक-https://ignou-defence.samarth.edu.in/index.php site/pr grammes अथवा http://www. gnou.ac.in/ से प्राप्त कर सकते हैं।

120 क्रेडिट का होगा तीन वर्षीय ग्रेजुएशन कोर्स: स्नातक स्तरीय 3 वर्षीय ग्रेजुएशन कोर्स 120 क्रेडिट का होगा। इसमें 60 क्रेडिट के पाठ्यक्रम इग्नू की आेर से उपलब्ध कराए जाएंगे। जबकि, शेष 60 क्रेडिट रक्षा सेवाओं के जरिए इन-सर्विस स्किल ट्रेनिंग के माध्यम से पेश किए जाएंगे। छात्रों को सफलता पूर्वक कोर्स पूरा करने के लिए सेक्युरिटी सर्विस के साथ ही इग्नू से निर्धारित क्रेडिट भी हासिल करना होगा।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *