IGNOU Extended Admission Till 20 September News | इग्नू ने एडमिशन डेट 20 सितंबर तक बढ़ाई: रामपुर सेंटर के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं – Rampur (Shimla) News


इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने जुलाई सत्र के लिए प्रवेश प्रक्रिया की तिथि को बढ़ा दिया है। अब अभ्यर्थी 20 सितंबर तक ऑनलाइन और ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग (ओडीएल) मोड के माध्यम से विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं।

.

इग्नू स्टडी सेंटर रामपुर के समन्वयक डॉ. टीडी वर्मा ने जारी बयान में कहा कि इच्छुक अभ्यर्थी वेबसाइट पर जाकर एडमिशन ले सकते हैं। इग्नू प्रवेश पोर्टल में लॉगिन करने के लिए आवेदकों को अपने पंजीकृत ईमेल आईडी का उपयोग करना होगा। नोटिस के अनुसार सेमेस्टर आधारित और सर्टिफिकेट कार्यक्रमों को छोड़कर अन्य कार्यक्रमों के लिए पुनः पंजीकरण की तिथि को भी 200 रुपए लेट फीस के साथ 20 सितंबर तक बढ़ा दी है।

जिन विद्यार्थियों ने अभी तक अपना पुनः पंजीकरण नहीं करवाया है और जो अभ्यर्थी इग्नू से अपनी पढ़ाई करना चाहते हैं, वे 20 तक पुनः पंजीकरण व प्रवेश ने सकते हैं। इग्नू से संबंधित अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी इग्नू स्टडी सेंटर 110 रामपुर से संपर्क कर सकते हैं।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *