If the administration does not hold talks soon, we will take out a procession with black flags | प्रशासन ने जल्द वार्ता नहीं की तो काले झंडे लेकर निकालेंगे जुलूस – Bhiwani News


.

जीतूवाला ओवरब्रिज का अधूरा निर्माण जल्द करवाने व दिनोद रोड का निर्माण शुरू करवाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर रेल अंडर पास महापंचायत, सुधार समिति व आरडब्ल्यूए के संयुक्त तत्वावधान में निर्माणाधीन पुल के नीचे सोमवार को 51वें दिन भी जारी रहा। मौके पर पहुंचे नगरपरिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप सिंह ने आश्वासन दिया कि चुनाव के बाद दिनोद रोड का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा।

ओवरब्रिज का कार्य पूरा करने, पुल निर्माण में देरी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने तथा दिनोद रोड का निर्माण शुरू करवाने की मांग को लेकर विभिन्न संगठन धरने पर बैठे हुए हैं। प्रशासन बार बार आश्वासन दे रहा है लेकिन पुल का अधूरा कार्य पूरा नहीं किया जा रहा है। इसके कारण लाइन पार लगभग 50 हजार आबादी क्षेत्र को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने मामले में जल्द कार्रवाई नहीं करने पर शहर में काले झंडे लेकर विरोध जुलूस निकालने की चेतावनी दी है।

महापंचायत संरक्षक रोहतास वर्मा ने बताया कि लाइनपार क्षेत्र कि मांगों के लिए महापंचायत सुधार समिति के संयुक्त तत्वावधान में धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। सरकार व प्रशासन लोगों की समस्याओं की तरफ ध्यान नहीं दे रहा है। इसके चलते नागरिकों में रोष बना हुआ है। नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप ने धरने पर बैठे लोगों से मुलाकात कर मांगों पर विचार विमर्श किया तथा आश्वासन दिया कि आचार संहिता हटते ही दिनोद रोड निर्माण व गलियों का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा। ओवरब्रिज निर्माण का कार्य में भी तेजी आएगी। धरने की अध्यक्षता रामशरण ठेकेदार ने दी। इस मौके पर राधाकृष्ण चावला, कुलदीप सिंह तंवर, अशोक कौशिक, जयदेव बामला, विश्वा मित्र, रोशनलाल, रमेश वर्मा, अशोक यादव आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *