If IPL starts again then matches between Bangalore and Chennai are possible | IPL फिर शुरू हुआ तो बेंगलुरु-चेन्नई में मुकाबले संभव: राजीव शुक्ला बोले- BCCI की मीटिंग कल; विदेशी प्लेयर्स अपने-अपने घर लौटने लगे

स्पोर्ट्स डेस्क1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग समेत कई विदेशी प्लेयर्स ने अपने-अपने घर लौटना शुरू कर दिया। - Dainik Bhaskar

पंजाब किंग्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग समेत कई विदेशी प्लेयर्स ने अपने-अपने घर लौटना शुरू कर दिया।

IPL अगर मई में ही फिर शुरू हो गया तो बेंगलुरु, चेन्नई और हैदराबाद में बाकी मैच खेले जा सकते हैं। ESPN की रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI ने IPL कमेटी के साथ मीटिंग कर ‘प्लान B’ पर काम करना शुरू कर दिया है। इस बीच विदेशी प्लेयर्स ने अपने घर लौटने लगे हैं।

भारत और पाकिस्तान के बीच जंग जैसे हालातों को देखते हुए BCCI ने IPL को बीच में ही रोक दिया। 8 मई को पंजाब-दिल्ली के बीच खेला जा रहा मैच भी रद्द करना पड़ा था। अब दोनों देश सीजफायर के लिए मान गए। ऐसे में सरकार से परमिशन के बाद BCCI जल्द ही IPL भी फिर शुरू कर सकता है।

दूसरी ओर, टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट में बताया गया कि टूर्नामेंट 15 या 16 मई से फिर शुरू हो सकता है। धर्मशाला में मैच नहीं होंगे, इस शहर को छोड़कर बाकी सभी वेन्यू पर मैच खेले जाएंगे। वहीं, राजीव शुक्ला बोले कि BCCI की मीटिंग रविवार को होगी।

8 मई को पंजाब और दिल्ली के बीच IPL मैच रद्द करना पड़ा। इसके बाद से ही टूर्नामेंट पर रोक लगी है।

8 मई को पंजाब और दिल्ली के बीच IPL मैच रद्द करना पड़ा। इसके बाद से ही टूर्नामेंट पर रोक लगी है।

राजीव शुक्ला बोले- IPL पर मीटिंग कल

BCCI के वाइस प्रेसिडेंट राजीव शुक्ला ने PTI से कहा, ‘सीजफायर के बाद BCCI अब IPL कमेटी और ऑफिशियल मेंबर्स के साथ कल मीटिंग करेगा। शेड्यूल देखकर टूर्नामेंट कम्प्लीट कराने के बेस्ट तरीके पर बात करेंगे। जल्द ही टूर्नामेंट को लेकर फैसला लिया जाएगा।’

3 शहरों में बाकी मैच संभव

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम समेत हैदराबाद और चेन्नई में IPL के बाकी मैच हो सकते हैं।

बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम समेत हैदराबाद और चेन्नई में IPL के बाकी मैच हो सकते हैं।

ESPN के मुताबिक, IPL इसी महीने अगर शुरू हुआ तो मुकाबले बेंगलुरु, हैदराबाद और चेन्नई में हो सकते हैं। साउथ इंडिया के शहरों को इसलिए चुना, क्योंकि ये पाकिस्तान बॉर्डर से बहुत दूर हैं। जंग की स्थिति अगर फिर बनी तो प्लेयर्स की सुरक्षा में परेशानी नहीं आएगी।

मई में नहीं तो सितंबर में करना पड़ेगा IPL

सीजफायर के बाद भी IPL अगर मई में फिर शुरू नहीं हो सका तो टूर्नामेंट फिर सितंबर-अक्टूबर के दौरान होगा। क्योंकि टीम इंडिया को 20 जून से इंग्लैंड में 5 टेस्ट की सीरीज खेलनी है। इसलिए टूर्नामेंट का जून में होना मुश्किल है। क्योंकि 16-17 मुकाबलों के लिए 2 सप्ताह का समय तो चाहिए ही। जो जून में मुश्किल है।

दूसरी ओर 11 जून से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी शुरू होगा। ऐसे में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों का जून में IPL खेलना संभव नहीं है। BCCI पूरी कोशिश करेगा कि टूर्नामेंट मई में हो जाएगा, अगर नहीं हुआ तो साल के अंत में इसे कराने पर विचार होगा।

IPL का 18वां सीजन 22 मार्च को शुरू हुआ था। फाइनल 25 मई को खेला जाना था, लेकिन अब खिताबी मुकाबले की तारीख भी आगे बढ़ाई जा सकती है।

IPL का 18वां सीजन 22 मार्च को शुरू हुआ था। फाइनल 25 मई को खेला जाना था, लेकिन अब खिताबी मुकाबले की तारीख भी आगे बढ़ाई जा सकती है।

विदेशी प्लेयर्स को वापस बुलाने में मशक्कत करनी होगी

9 मई को IPL रोका गया, जिसके बाद 10 मई से ही विदेशी प्लेयर्स ने अपने घर लौटना शुरू कर दिया। पंजाब के हेड कोच रिकी पोंटिंग समेत कई विदेशी अपने-अपने देश के लिए निकल भी चुके हैं। टूर्नामेंट अगर इसी महीने भी शुरू हुआ तो विदेशी प्लेयर्स को वापस बुलाने में बोर्ड को मशक्कत करनी पड़ सकती है।

पंजाब-दिल्ली मैच दोबारा खेला जाएगा या नहीं?

पंजाब और दिल्ली के बीच 8 मई का मुकाबला बॉर्डर पर हुए हमलों के कारण रद्द करना पड़ा था।

पंजाब और दिल्ली के बीच 8 मई का मुकाबला बॉर्डर पर हुए हमलों के कारण रद्द करना पड़ा था।

8 मई को पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 10.1 ओवर के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 122 रन बना लिए थे। हमलों के बीच मैच रोकना पड़ा था। दोनों के बीच दोबारा मैच होगा या नहीं, BCCI ने इस पर सफाई नहीं दी। अगर यह मैच फिर नहीं खेला गया तो दोनों टीमों को 1-1 पॉइंट बांटा जा सकता है।

9 मई को BCCI ने स्पेशल वंदे भारत ट्रेन के जरिए PBKS और DC मैच में शामिल 300 स्टाफ मेंबर्स और प्लेयर्स को दिल्ली पहुंचाया था। तब धर्मशाला का एयरपोर्ट सुरक्षा कारणों से बंद था।

गुजरात टॉप पर, 3 टीमें बाहर

IPL रोके जाने तक लीग स्टेज के 57 मैच खत्म हो चुके थे। 58वां मैच बीच में रोका गया। 57 मैच के बाद पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सबसे ज्यादा 16-16 पॉइंट्स रहे। बेहतर रन रेट के कारण GT टॉप पर रही। वहीं चेन्नई, राजस्थान और हैदराबाद की टीमें प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गईं।

गुजरात-बेंगलुरु के 3-3 मैच बाकी

4 टीमों के 2-2 मैच बाकी हैं। वहीं गुजरात और बेंगलुरु समेत 6 टीमों के 3-3 मैच खेले जाएंगे। 9 मई को लखनऊ और बेंगलुरु के बीच लखनऊ में मैच खेला जाना था, लेकिन दिन में ही BCCI ने टूर्नामेंट रोकने की जानकारी दे दी। माना जा रहा है कि इन्हीं दोनों के बीच मुकाबले से टूर्नामेंट रिस्टार्ट होगा।

—————————–

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

विराट कोहली ने टेस्ट से संन्यास लेने की इच्छा जताई

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है। उन्होंने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को यह जानकारी दे दी है। हालांकि, BCCI ने उन्हें अपने फैसले पर विचार करने के लिए कहा है। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *